आंध्र प्रदेश में पत्रकार की गला रेतकर हत्या, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Edited By vasudha,Updated: 16 Oct, 2019 03:21 PM

journalist strangled to death in andhra pradesh

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में तेलुगू दैनिक समाचार-पत्र के एक स्थानीय पत्रकार की  अज्ञात गिरोह ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने...

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में तेलुगू दैनिक समाचार-पत्र के एक स्थानीय पत्रकार की  अज्ञात गिरोह ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। 

 

पुलिस ने बताया कि आंध्र ज्योति में कार्यरत संवाददाता के सत्यनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमलावर फरार हो गये। यह घटना मंगलवार की रात एस अन्नावरम गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक पत्रकार टी सत्यनारायण की हत्या की कोशिशें पहले भी हुई थी। 

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी को घटनास्थल पर जाने और तथ्यों का पता लगाने के निर्देश दिये है। डीजीपी ने एसपी को दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!