कठुआ केस पर बोली दीपिका: पठानकोट 150 किलोमीटर दूर है और मैं रोज वहां नहीं जा सकती

Edited By Monika Jamwal,Updated: 15 Nov, 2018 07:56 PM

kathua case lawyer deepika said conspiracy against me

चर्चित कठुआ रेप और हत्या मामले से बाहर किये जाने को एडवोकेट दीपिका सिंह राजावत ने एक साजिश करार दिया है।

जम्मू: चर्चित कठुआ रेप और हत्या मामले से बाहर किये जाने को एडवोकेट दीपिका सिंह राजावत ने एक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता द्वारा यह कदम किसी के बहकावे में आकर उठाया गया है। वह मासूम व्यक्ति है। उसे भडक़ाया गया है। दीपिका ने कहा कि उनके खिलाफ यह एक साजिश की गई है। कठुआ रेप केस के बाद सेलिब्रिटी लायर बनी दीपिका सिंह राजावत उर्फ दीपिका थुस्सु ने कहा कि पठानकोट उनके घर से 150 से दो सौ किलोमीटर दूर है। वह रोज-रोज वहां नहीं जा सकती हैं क्योंकि वह अगर सुबह निकलती हैं तो शाम को लौटेंगी और ऐसे में उनकी खुद की प्रेक्टिस पर असर होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस केस में कोई फीस चार्ज नहीं कर रही हैं। परिवार ने शुरूआत में उनके लिये एक दो बार फ्लाईट की टिकट बुक की थी और उसके अतिरिक्त उन्होंने कभी कोई पैसा नहीं लिया।

PunjabKesari


गौरतलब  है कि मृतक बच्ची के पिता युसूफ ने दीपिका से केस वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि दीपिका अभी तक दो बार ही मामले की सुनवाई हेतु परिवार की तरफ से कोर्ट में पेश हुई हैं। दीपिका ने कहा, लोगों को लगता है कि मैने बहुत कुछ कमाया है इस केस में। युसूफ से पूछो कि वह कितनी बार कोर्ट गया। अचानक क्या हो गया कि मुझे केस से हटा दिया गया। उसको धमकाया गया है। उसने यह भी कहा कि मैने सही काम किया और मुझे इसके लिए अवार्ड भी दिया गया है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!