Ladli Behna Yojana: बढ़ी हुई राशि की किस्त अक्टूबर में... ये महिलाएं नहीं उठा पाएंगी लाभ

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 07:50 AM

ladli behna yojana ladli behna yojana 29th installment festival season madhya

मध्य प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की अगली (29वीं) किस्त अक्टूबर में जारी की जाने वाली है। इस बार ये किस्त पहले की तुलना में ज्यादा खास होने जा रही है - क्योंकि राज्य सरकार ने तय किया है कि इस बार पात्र बहनों को ₹1250 की जगह ₹1500 दिए...

भोपाल: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की अगली (29वीं) किस्त अक्टूबर में जारी की जाने वाली है। इस बार ये किस्त पहले की तुलना में ज्यादा खास होने जा रही है - क्योंकि राज्य सरकार ने तय किया है कि इस बार पात्र बहनों को ₹1250 की जगह ₹1500 दिए जाएंगे। त्योहारों के सीजन — दशहरा, करवा चौथ, दिवाली और भाई दूज - को देखते हुए यह अतिरिक्त राशि महिलाओं के लिए राहत और उत्साह दोनों लेकर आएगी। लेकिन इस खुशी के साथ जुड़ी है एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी - कई बहनों के खातों में इस बार राशि नहीं पहुंचेगी। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से।

इस बार क्यों खास है अक्टूबर की किस्त?
इस बार लाड़ली बहनों को 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये की किस्त मिलेगी। यह अतिरिक्त राशि त्योहारों के समय बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए दी जा रही है। इससे पहले जुलाई-अगस्त तक जारी किस्तें ₹1250 तक ही सीमित थीं। दिवाली से पहले आ रही यह बढ़ी हुई किस्त एक बड़ा राहत पैकेज मानी जा रही है।

किन बहनों को नहीं मिलेगा पैसा?
लेकिन इसके साथ ही एक गंभीर समस्या सामने आई है। राज्य के कई जिलों से रिपोर्ट आई है कि कुछ महिलाओं की समग्र ID (Samagra ID), जो योजना के लिए अनिवार्य है, पूरी तरह से सत्यापन के बावजूद डिलीट कर दी गई है।

सबसे ज्यादा मामले कहां से?
सतना और सिंगरौली जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं की IDs हटाए जाने की शिकायतें आई हैं।
ऐसे में जिन महिलाओं की समग्र ID डिलीट हो चुकी है, उन्हें अक्टूबर की राशि नहीं मिलेगी।

60 साल पार करने वाली महिलाओं को भी झटका
योजना के नियमों के अनुसार, जो महिलाएं 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी हैं, उन्हें इस बार की किस्त (और आगे की किस्तें) नहीं दी जाएंगी। जनवरी 2025 में भी इसी आधार पर कई महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अब उम्र सीमा के नियम भी सख्ती से लागू किए जा रहे हैं।

क्या करें ताकि किस्त मिलती रहे?
अगर आप चाहती हैं कि योजना का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे, तो आपको अपनी Samagra ID की e-KYC अवश्य पूरी करनी होगी।

ई-केवाईसी कैसे करें?
Samagra Portal की वेबसाइट पर जाएं: samagra.gov.in
ई-केवाईसी (e-KYC) का विकल्प चुनें।
अपनी समग्र ID, कैप्चा और मोबाइल नंबर भरें।
मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
फिर अपनी आधार संख्या समग्र ID से लिंक करें।
ध्यान दें कि मोबाइल नंबर वही दर्ज करें, जो आपकी समग्र ID से पहले से लिंक हो या जिसे अब लिंक कराना चाहते हैं।

सरकार की अपील
राज्य सरकार ने पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे समय पर अपनी ई-केवाईसी पूरी करें ताकि उन्हें किसी किस्त से वंचित न रहना पड़े। साथ ही, जिनकी IDs डिलीट हुई हैं, वे पुनः स्थानीय जनसेवा केंद्र या ग्राम पंचायत में संपर्क करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!