Edited By Radhika,Updated: 28 Jul, 2025 01:16 PM

संसद के मानसून सत्र के पहले हफ्त के हंगामे के बाद फिर से सत्ता और विपक्ष आमने- सामने हैं। संसद में फिर से पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुई 'ऑपरेशन सिंदूर' सैन्य कार्रवाई पर तीखी बहस होने वाली है। पूरे देश की निगाहें इस पर बहस पर टिकी हुई हैं।
नेशनल डेस्क: संसद के मानसून सत्र के पहले हफ्त के हंगामे के बाद फिर से सत्ता और विपक्ष आमने- सामने हैं। संसद में फिर से पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुई 'ऑपरेशन सिंदूर' सैन्य कार्रवाई पर तीखी बहस होने वाली है। पूरे देश की निगाहें इस पर बहस पर टिकी हुई हैं।
स्थगित हुई कार्यवाही-
सदन में हंगामे की आशंका के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा आज ही होने की संभावना है, जिस पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और विपक्ष के बीच इस संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर किस तरह की बहस होती है।
कौन-कौन बोलेंगे?
सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, विपक्ष की ओर से दोनों सदनों के नेता - राहुल गांधी (लोकसभा) और मल्लिकार्जुन खरगे (राज्यसभा) के अलावा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कई अन्य प्रमुख नेता सरकार के खिलाफ आरोपों का नेतृत्व कर सकते हैं।