Edited By Radhika,Updated: 11 Dec, 2025 05:20 PM

दिल्लीवासी प्रदूषण की समस्या से पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने केंद्र सरकार से बड़ा आग्रह किया। उन्होंने दिल्ली की हवा को केवल एक पर्यावरणीय आपातकाल नहीं, बल्कि एक...
नेशनल डेस्क: दिल्लीवासी प्रदूषण की समस्या से पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने केंद्र सरकार से बड़ा आग्रह किया। उन्होंने दिल्ली की हवा को केवल एक पर्यावरणीय आपातकाल नहीं, बल्कि एक गंभीर मानवीय संकट बताया है।
बीजिंग मॉडल अपनाने पर ज़ोर
सांसद टैगोर ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह प्रदूषण से निपटने के लिए चीन की राजधानी बीजिंग की तर्ज़ पर एक Clean Air Action Plan अपनाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में सख्त समयसीमा और कड़ी जवाबदेही शामिल होनी चाहिए। टैगोर ने बीजिंग का उदाहरण दिया, जो कभी दिल्ली से भी ज़्यादा प्रदूषित था, लेकिन उसने electrified transport transport, सख्त समयसीमाओं और कड़ी जवाबदेही ने वहां की स्थिति को बदल दिया।

उन्होंने घोषणा की, "मैं बीजिंग की तरह तत्काल, समयबद्ध स्वच्छ वायु आपातकालीन योजना की मांग करता हूं।" उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के लिए कड़ी सज़ा और सार्वजनिक बसों के शीघ्र विद्युतीकरण की भी मांग की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "जब नागरिक जहरीली हवा में दम घुट रहे हों, तो कोई भी देश खुद को विकसित नहीं कह सकता।"