मुंबई एयरपोर्ट: इंडिगो फ्लाइट डिले के बीच युवक ने गिटार बजाकर बनाया धमाकेदार माहौल, लोग बोले – “Once More!”

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 11:52 PM

mumbai airport amid indigo flight delays young man creates buzz by playingguitar

इंडिगो की फ्लाइट्स में लगातार हो रही देरी की वजह से देशभर के हजारों यात्रियों के प्लान बिगड़ रहे हैं। इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री एयरलाइन स्टाफ से नाराज़ होते दिख रहे हैं। इसी माहौल के बीच, मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऐसा पल देखने...

नेशनल डेस्कः इंडिगो की फ्लाइट्स में लगातार हो रही देरी की वजह से देशभर के हजारों यात्रियों के प्लान बिगड़ रहे हैं। इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री एयरलाइन स्टाफ से नाराज़ होते दिख रहे हैं। इसी माहौल के बीच, मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी।

यह पल तब बना, जब अपने गिटार के साथ सफर कर रहे एक युवक ने अचानक फ्लाइट डिले के दौरान गाना शुरू कर दिया। तनाव में बैठे यात्री पहले हैरान हुए, फिर धीरे-धीरे उनके चेहरे खिलने लगे। लोगों ने न सिर्फ उसे ध्यान से सुना बल्कि ताली और सीटी बजाकर उसका हौसला भी बढ़ाया।

लाइव परफॉर्मेंस ने बदला माहौल

करीब डेढ़ मिनट की उसकी परफॉर्मेंस के दौरान कई यात्री उसे मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते दिखे। जैसे ही वह गाना खत्म करता है, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठता है। कई लोग पीछे से “Once More… Once More!” भी चिल्लाने लगते हैं। लगभग 1 मिनट 45 सेकंड की यह क्लिप यहीं खत्म होती है, लेकिन इस छोटे से परफॉर्मेंस ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। जो यात्री पहले गुस्से या तनाव में थे, वे अब मुस्कुराने लगे।


Instagram पर वायरल हुई वीडियो

इस वीडियो को @zaynrazaofficial नाम के यूजर ने Instagram पर पोस्ट किया है। कैप्शन भी मजेदार है— “फ्लाइट में देरी थी… तो लाइव कॉन्सर्ट शुरू कर दिया। इंडिगो ने डिले दिया, तो मैंने मेलोडी दे दिया। मुंबई से पटना बन गया मुंबई से पता नहीं कब जायेंगे।”

इस Reel को अब तक 36 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700+ कमेंट्स मिल चुके हैं।

कौन सा गाना गाया?

युवक ने इमरान हाशमी की फिल्म जहर (2005) का मशहूर गाना गाया। इस फिल्म में इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी, उदिता गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में थे। गाने की मेलोडी ने सचमुच यात्रियों को कुछ देर के लिए तनाव भूलने पर मजबूर कर दिया।

लोगों ने कमेंट में बरसाया प्यार

कमेंट सेक्शन में लोग इस युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं—

  • “हमें रुकने और आराम करने की याद दिलाने के लिए धन्यवाद।”

  • “उस अराजक माहौल में यह हर किसी के लिए एक परफेक्ट मूड-चेंजर था… संगीत सच में कमाल करता है।”

  • “इसकी आवाज़ ने पूरे प्रेशर को कम कर दिया।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!