Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Sep, 2025 08:56 AM

मध्य प्रदेश में मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। सितंबर के शुरुआती हफ्ते में ही बारिश का सिलसिला तेज हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। सितंबर के शुरुआती हफ्ते में ही बारिश का सिलसिला तेज हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, वहीं गुरुवार से आगामी चार दिनों तक यानि 96 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
क्या है मौजूदा मौसम का सिस्टम?
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में, ओडिशा तट के पास एक मजबूत वेलमार्क लो-प्रेशर एरिया बन गया है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रवात भी सक्रिय है, जो प्रदेश में नमी और बादल बढ़ाने में सहायक हो रहा है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, दमोह से होते हुए इसी लो प्रेशर सिस्टम तक पहुंच रही है। इन दोनों सिस्टमों की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 से 4 दिन लगातार बारिश हो सकती है।
बुधवार को ऐसा रहा हाल
भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर के समय एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान लगभग 0.75 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जिसमें उज्जैन, इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बैतूल, और सीहोर शामिल रहे।
किन जिलों में अलर्ट?
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Very Heavy Rain):
सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास
भारी बारिश का येलो अलर्ट (Heavy Rain):
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम्, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा