पुलवामा आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर में 1999 से अब तक हुए बड़े हमलों पर एक नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Feb, 2019 08:40 AM

major attacks since 1999 in jammu and kashmir

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर हुआ आतंकी हमला 18 सितम्बर, 2016 को उड़ी सैक्टर में सेना के मुख्यालय पर हुए हमले से भी बड़ा बताया जा रहा है।

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर हुआ आतंकी हमला 18 सितम्बर, 2016 को उड़ी सैक्टर में सेना के मुख्यालय पर हुए हमले से भी बड़ा बताया जा रहा है। उड़ी में सेना के कैंप पर हुए हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कश्मीर में सेना का ऑप्रेशन ऑल आऊट जारी है, जिसके तहत पिछले 3 सालों में सुरक्षा बलों ने 586 आतंकी मार गिराए हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में राज्यसभा में दी थी। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन भी होता रहा, लेकिन सेना के जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमा पर लगातार मुंह की खा रहे आतंकियों ने एक बार फिर साजिशों को अंजाम देना शुरू कर दिया है, जिसके तहत सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें तो तेज हुई ही हैं, साथ ही घाटी में युवाओं को भी इस साजिश का हिस्सा बनाया जाने लगा है। बताया जा रहा है कि कश्मीर के पुलवामा में जिस सड़क पर यह हमला हुआ, वह पिछले कई दिनों से बर्फबारी के कारण बंद थी और कल ही इसे खोला गया था।
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर में 1999 से अब तक हुए बड़े हमले

  • अमरनाथ, जुलाई 2017 : अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस पर आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए।
  •  18 सितम्बर 2016 : उड़ी में सेना के मुख्यालय पर हमले में 18 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हुए। सेना ने 4 आतंकी मारे।
  •  25 जून 2016 : श्रीनगर में पंपोर के निकट फ्रे
  • स्टबल में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर हमले में 8 सी.आर.पी.एफ. कर्मी शहीद हुए।
  •  21 फरवरी 2016 : श्रीनगर के आंचलिक इलाके में एक सरकारी भवन में छिपे आतंकियों से मुठभेड़ में 2 कैप्टन समेत 3 कमांडो शहीद हुए।
  • 3 जनवरी 2016 : पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हुए, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए थे।
  •  7 दिसम्बर 2015 : अनंतनाग जिले में बिजबहेड़ा के सामथन में सी.आर. पी.एफ. काफिले पर गोलीबारी में 6 सी.आर.पी.एफ . कर्मी घायल।
  •  25 नवम्बर 2015 : तंगधर में नियंत्रण रेखा के निकट सेना के एक शिविर पर हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी और एम.ई.एस. का एक जैनरेटर ऑप्रेटर मारा गया।
    PunjabKesari
  •  18 नवम्बर 2015 : कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ में सेना की पैरा कमांडो यूनिट का एक कर्नल शहीद हुए।
  •  गुरदासपुरजुलाई 2015 : यात्री बस पर हमले के बाद आतंकियों ने दीनानगर थाने में घुसकर फायरिंग में 7 लोग मारे थे। ह्व 31 मई 2015 : तंगधर सैक्टर में सेना ने अपने ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले को विफल किया। कार्रवाई में 4 आतंकी मारे गए।
  • 21 मार्च 2015 : सांबा में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के शिविर पर फिदायीन हमले के दौरान दो आतंकी मारे गए।
  • 20 मार्च 2015 : सेना की वर्दी में आए फिदायीन दस्ते ने कठुआ जिले में एक पुलिस थाने पर हमला किया, जिसमें 3 एस.एफ . कर्मियों, 2 नागरिकों और 2 आतंकियों समेत 7 लोग मारे गए।
  • 5 दिसम्बर 2014 :नियंत्रण रेखा के निकट बारामूला जिले के उड़ी सैक्टर में मोहरा में सेना के 31 फील्ड रैजीमैंट आयुध शिविर पर आतंकी हमले में एक लैफ्टिनैंट कर्नल और 7 जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक ए.एस.आई. और 2 कांस्टेबल शहीद हुए। इस दौरान 6 आतंकी भी मारे गए।
  •  27 नवम्बर 2014 : जम्मू-कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अॢनया सैक्टर में सीमावर्ती गांव कठार में दिनभर चली मुठभेड़ में 4 नागरिकों, 3 सैन्यकर्मियों और 3 आतंकियों समेत 10 लोग मारे गए।
    PunjabKesari
  • 26 सितम्बर 2013 : जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा में दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए।
  •  24 जून 2013 : श्रीनगर के हैदरपुरा में सेना के काफिले पर हमले में 8 जवान शहीद हुए।
  •  31 मार्च 2013 : श्रीनगर में सी.आर. पी.एफ. के शिविर पर हमले में 5 लोग मारे गए।
  • 5 अक्तूबर 2006 : श्रीनगर के बादशाह चौक पर आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 5 कर्मी, सी.आर.पी.एफ . के दो जवान शहीद और एक नागरिक की मौत हुई।
  •  6 अप्रैल 2005 : श्रीनगर में पर्यटक स्वागत केंद्र पर आत्मघाती हमला।
  • 22 जुलाई 2003 : अखनूर में सेना के एक शिविर पर हमले में एक ब्रिगेडियर सहित 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए।
  • 14 मई 2002 : जम्मू के कालूचक में सेना की छावनी पर फिदायीन हमले में 36 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हुए।
  • 3 नवम्बर 1999 : श्रीनगर के बादामी बाग में 15 कोर पर हुए फिदायीन हमले में 10 सैनिक शहीद हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!