मराठा क्रांति मोर्चा का आंदोलन 30 नवंबर तक स्थगित

Edited By Yaspal,Updated: 08 Aug, 2018 07:06 PM

maratha kranti front s agitation suspended till november 30

महाराष्ट्र सरकार से कल शाम लिखित आश्वासन मिलने के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने आरक्षण आंदोलन को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

औरंगाबादः महाराष्ट्र सरकार से कल शाम लिखित आश्वासन मिलने के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने आरक्षण आंदोलन को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया। मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण देने के लिए 18 जुलाई से बीड जिले के पर्ली में लगातार आंदोलन चल रहा है।

PunjabKesari

बम्बई हाईकोर्ट ने भी मंगलावर को सुनवाई के दौरान कहा कि मराठा समुदाय से शांति बनाये रखने के लिए कहा गया था। हाईकोर्ट में कल आरक्षण पर चल रही सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामा पेश कर बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग 15 नवंबर को अपनी रिपोर्ट देगा। अदालत ने सरकार को 10 नवंबर को आयोग की प्रगति रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिया है।

PunjabKesari

अदालत ने आंदोलन कर रहे लोगों से कहा कि आरक्षण का मामला अदालत में चल रहा है, इसलिए लगातार आंदोलन करना उचित नहीं है और अदालत ने युवाओं से आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाने की अपील की। क्रांति मोर्चा के समन्वयक आबासाहब पाटिल ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे एक दिसंबर से फिर आंदोलन शुरू करेंगे।

PunjabKesari

मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारी आज शाम औरंगाबाद में बैठक करेंगे और कल के महाराष्ट्र बंद के संबंध में निर्णय लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!