रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, MCA ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 16 Apr, 2025 07:28 AM

mca said that a stand in wankhede should be named after rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब एक और खास सम्मान मिलने जा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ऐलान किया है कि वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा।

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब एक और खास सम्मान मिलने जा रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ऐलान किया है कि वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। MCA की 15 अप्रैल को हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह फैसला लिया गया। MCA के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब रोहित का नाम सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएगा। ये सभी महान खिलाड़ी पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में अपने-अपने नाम वाले स्टैंड का सम्मान पा चुके हैं।

दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 होगा 'रोहित शर्मा स्टैंड'
MCA की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम का 'दिवेचा पैवेलियन लेवल 3' अब 'रोहित शर्मा स्टैंड' के नाम से जाना जाएगा। यह स्टैंड रोहित की शानदार क्रिकेट उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए समर्पित किया गया है। रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अपना सफर शुरू किया था और आज वह दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़े हैं और टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम भी स्टैंड
MCA ने रोहित शर्मा के अलावा दो अन्य दिग्गजों को भी वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान देने का ऐलान किया है।

अजीत वाडेकर ने 1966 से 1974 के बीच भारत के लिए 37 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। अगस्त 2018 में उनका निधन हो गया था।

MCA ऑफिस लाउंज अमोल काले के नाम पर
MCA ने इस मौके पर अपने पूर्व अध्यक्ष अमोल काले को भी याद किया। अब वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए पैवेलियन में स्थित 'मैच डे ऑफिस' का नाम बदलकर ‘MCA ऑफिस लाउंज’ कर दिया गया है। यह नामकरण अमोल काले की स्मृति में किया गया है जो बतौर अध्यक्ष अपने कार्यकाल में काफी सक्रिय थे और जिनका निधन कार्यकाल के दौरान ही हो गया था।

MCA क्लबों के फंड में भारी इजाफा
MCA की AGM में क्लबों के लिए एक और बड़ी घोषणा की गई। एमसीए ने अपने संबद्ध क्लबों के कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं MCA की योजना है कि आने वाले वर्षों में इस राशि को 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाए।

इस कदम का मुख्य उद्देश्य मुंबई में क्रिकेट की जड़ों को और मजबूत बनाना है ताकि युवा और होनहार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और मुंबई क्रिकेट का भविष्य और भी उज्ज्वल हो सके।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!