वानखेड़े में अमर हुआ ‘हिटमैन’ का नाम, रोहित शर्मा के सम्मान में बना स्टैंड, माता-पिता ने किया उद्घाटन

Edited By Updated: 16 May, 2025 07:44 PM

stand was built in honor of rohit sharma his parents inaugurated it

भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक खास और ऐतिहासिक सम्मान से नवाजा गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड को रोहित शर्मा के नाम समर्पित किया है।

नेशलन डेस्क: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक खास और ऐतिहासिक सम्मान से नवाजा गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड को रोहित शर्मा के नाम समर्पित किया है। ये वही मैदान है, जहां रोहित ने कई बार देश के लिए मैच जिताए हैं। अब उसी मैदान की एक दीवार पर हमेशा के लिए उनका नाम दर्ज हो गया है 16 मई (शुक्रवार) को हुए एक भावुक समारोह में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन खुद रोहित के माता-पिता ने किया। उन्होंने स्टैंड पर बटन दबाकर इसका अनावरण किया। इस मौके पर रोहित शर्मा की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। यह पल बेहद खास था, क्योंकि अपने करियर के दौरान ही किसी खिलाड़ी को इस तरह का सम्मान मिलना दुर्लभ होता है।

अब गावस्कर और तेंदुलकर के साथ रोहित का नाम

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सिर्फ दो भारतीय क्रिकेटरों के नाम स्टैंड या विशेष पहचान से जुड़े थे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर। अब रोहित शर्मा इस विशिष्ट सूची में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ये इस बात का प्रमाण है कि रोहित ने भारतीय क्रिकेट को कितना कुछ दिया है और वे अब भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक स्थायी चेहरा बन चुके हैं। इस सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और पूर्व अध्यक्ष शरद पवार समेत कई खास मेहमान मौजूद थे। 
 


सम्मान में देरी क्यों हुई?

MCA ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि रोहित शर्मा को स्टैंड के जरिए सम्मानित किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम IPL 2025 के किसी मैच के दौरान होना था, लेकिन भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के कारण IPL फिलहाल स्थगित हो गया। जैसे ही हालात सामान्य हुए, MCA ने अपने वादे को निभाते हुए इस समारोह का आयोजन किया।

रोहित ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने अपने नाम पर स्टैंड बनने को लेकर कहा — “मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन एक अभी भी खेल रहा हूं। ऐसे में करियर के दौरान ही इस तरह का सम्मान मिलना मेरे लिए बेहद खास है। जब 21 मई को मैं मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरूंगा और स्टैंड पर अपना नाम देखूंगा, तो यह एक अलग ही अनुभव होगा।”
उनके इन शब्दों से साफ झलकता है कि ये सम्मान सिर्फ एक नामकरण नहीं, बल्कि उनके क्रिकेट सफर की एक भावुक मंजिल है।

वानखेड़े में 3 साल में 3 यादगार पल

बीते तीन सालों में वानखेड़े स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास जगह बन गया है।

  • 2023 में सचिन तेंदुलकर की मूर्ति का अनावरण हुआ

  • 2024 में उस सीट को पहचान दी गई जहां एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप का विजयी छक्का मारा था

  • 2025 में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड समर्पित हुआ

इन तीनों पलों ने वानखेड़े को सिर्फ एक स्टेडियम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की विरासत का प्रतीक बना दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!