Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 May, 2025 07:46 PM

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला ले लिया है जिसके उनके फैंस हैरान रह गए हैं। दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि वनडे में खेलना जारी रखेंगे।
नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला ले लिया है जिसके उनके फैंस हैरान रह गए हैं। दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि वनडे में खेलना जारी रखेंगे। यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उनके टेस्ट करियर को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं। रोहित के इस फैसले से उनके फैंस जरूर भावुक हो सकते हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे।
टेस्ट में रोहित का सफर
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 40.57 के औसत से 3,430 रन बनाए। उनके नाम 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने शुरुआत बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की थी लेकिन बाद में वह ओपनर के तौर पर सफल साबित हुए। खासकर घरेलू मैदान पर उनकी बल्लेबाजी हमेशा शानदार रही।
अब ध्यान वनडे क्रिकेट पर
रोहित शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 या आने वाले बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। वह अब खुद को सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए तैयार रखने पर फोकस करेंगे ताकि शरीर और फिटनेस दोनों पर नियंत्रण बना रहे।
फैंस के लिए भावुक पल
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास की खबर ने उनके चाहने वालों को एक भावुक मोड़ पर ला दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें उनके टेस्ट शतकों और यादगार पारियों के लिए याद कर रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उनकी पारियों को क्रिकेट इतिहास में खास स्थान मिला है।