आखिर पाकिस्तान रात को ही क्यों कर रहा हमला? सामने आई ये बड़ी वजह

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 May, 2025 09:28 PM

after all why is pakistan attacking only at night

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और अब एक सवाल सबके जेहन में है, आखिर पाकिस्तान रात के अंधेरे में ही हमला क्यों कर रहा है? ड्रोन हों या मिसाइलें धमाके दिन में नहीं, रात में हो रहे हैं।

नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और अब एक सवाल सबके जेहन में है, आखिर पाकिस्तान रात के अंधेरे में ही हमला क्यों कर रहा है? ड्रोन हों या मिसाइलें धमाके दिन में नहीं, रात में हो रहे हैं। क्या ये डर फैलाने की साजिश है या कोई छुपी हुई सैन्य रणनीति? हम आपको बताएंगे वो बड़ी वजह, जो इस बदले हुए हमले के वक्त की असली कहानी कहती है…

 

रात के समय हमला करने का सैन्य फायदा

रात में हमले करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि दुश्मन की निगरानी प्रणाली यानी surveillance system कमजोर हो जाती है। कम रोशनी में ड्रोन्स और मिसाइलों को ट्रैक करना कठिन होता है। इससे हमले की सफलता की संभावना बढ़ जाती है। हाल ही में पाकिस्तान ने रात को जम्मू एयरपोर्ट के पास हमला किया, जिससे पूरे शहर में ब्लैकआउट हो गया और डर का माहौल बन गया।

भारत के मिसाइल हमलों का जवाब देना

6 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। इस हमले में 31 आतंकियों की मौत हुई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, वह भी रात के समय। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रात में जवाबी हमला करने से भारत की पलटवार रणनीति थोड़ी देर के लिए धीमी पड़ सकती है।

ड्रोन हमलों की बढ़ती रणनीति

पाकिस्तान ने बीते दिनों भारत के उत्तरी हिस्सों में करीब 400 ड्रोन्स भेजे। इनका निशाना धार्मिक स्थल, सैन्य ठिकाने और रिहायशी इलाके रहे। रात में ड्रोन्स को ट्रैक करना और उन्हें निष्क्रिय करना बेहद कठिन होता है। इस वजह से हमलों की कामयाबी की संभावना और बढ़ जाती है।

मनोवैज्ञानिक असर: नागरिकों में डर का माहौल

रात के समय हमले करने का मनोवैज्ञानिक असर बहुत गहरा होता है। जब पूरी आबादी नींद में होती है और अचानक धमाके सुनाई देते हैं, तो डर और अफवाहों का माहौल बनता है। जम्मू में ब्लैकआउट के बाद अफवाहों की बाढ़ आ गई थी। इसका मकसद जनता को डराना और सरकार पर दबाव बनाना होता है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बचाव की चाल

रात में किए गए हमले अक्सर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजरों से बच जाते हैं। इससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आलोचना से राहत मिलती है। इसके अलावा पाकिस्तान बार-बार भारत पर “नग्न आक्रामकता” का आरोप लगाकर वैश्विक सहानुभूति जुटाने की कोशिश करता है।

भारत की एयर स्ट्राइक भी रात में क्यों होती है?

यह सिर्फ पाकिस्तान की रणनीति नहीं है। भारत ने भी बालाकोट एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे बड़े ऑपरेशन रात को ही अंजाम दिए हैं। इसके पीछे कई तकनीकी और सामरिक कारण हैं।

एक्सपर्ट की राय: ऑप्टिकल सिस्टम को फेल करने की चाल

इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कर्नल दानवीर सिंह के अनुसार, हमलों से पहले टार्गेट को इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम से ट्रैक किया जाता है। दिन में यह सिस्टम बेहतर काम करता है लेकिन रात में ऑप्टिकल सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। यानी दुश्मन विमान या ड्रोन को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से ही पकड़ सकता है। इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
एक और कारण यह भी है कि रात में ऑपरेशन करने पर दुश्मन के सैनिकों को पूरी रात जागना पड़ता है। अगर हमले की प्रक्रिया लंबी चलती है तो उनकी थकान बढ़ती है और रिफ्लेक्स कमजोर हो जाते हैं। यह भी हमले की रणनीति का हिस्सा होता है।

भारत की तैयारी: S-400 सिस्टम बना ढाल

पाकिस्तान के तमाम रात के हमलों के बावजूद भारत का डिफेंस सिस्टम जैसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, दुश्मन की रणनीति को नाकाम कर रहा है। 8-9 मई की रात को पाकिस्तान की कई मिसाइलें और ड्रोन भारतीय सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक लिए, जिसकी पुष्टि कई मीडिया रिपोर्टों से हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!