88 लाख की सजावट... 12 लाख की चादरें , बहुत लंबी है महबूबा मुफ्ती का शाही खर्चों की लिस्ट

Edited By vasudha,Updated: 06 Jan, 2021 04:15 PM

mehbooba mufti royal expenses

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए पानी की तरह धन बहाया था। इसका खुलासा आरटीआई (RTI) के जवाब में हुआ है। मुफ्ती के शाही खर्चे की बात करें तो उन्होंने अपने आधिकारिक निवास की सजावट पर ही 88 लाख रुपये लगा दिए। इतना ही नहीं एक दिन में...

नेशनल डेस्क:  महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए पानी की तरह धन बहाया था। इसका खुलासा आरटीआई (RTI) के जवाब में हुआ है। मुफ्ती के शाही खर्चे की बात करें तो उन्होंने अपने आधिकारिक निवास की सजावट पर ही 88 लाख रुपये लगा दिए। इतना ही नहीं एक दिन में कारपेट खरीदने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए गए। 

PunjabKesari

22 लाख रुपये की खरीदी एलईडी
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार मुफ्ती ने मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आधिकारिक निवास की साज-सज्जा सरकार के पैसों से की। जनवरी-जून 2018 के बीच, मुफ्ती ने बेडशीट, फर्नीचर, टीवी जैसी चीजों पर लगभग 88 लाख रुपये खर्च किए।  इनमें 22 लाख रुपये के एलईडी, 11.62 लाख रुपये की चादरें और 28 लाख के कालीन भी थे।खरीद गए समान में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक दो वर्षो की अवधि में 40 लाख रुपये के कटलरी आइटम शामिल हैं।

PunjabKesari
आरटीआई में हुआ खुलासा 
जम्मू-कश्मीर स्थित कार्यकर्ता इनाम-अन-नबी सौदागर की ओर से आरटीआई की गई थी, जिसके जवाब में इन सभी खर्चों का खुलासा हुआ है। विभाग ने महबूबा मुफ्ती के सरकारी आवास पर अप्रैल 2016 से 2018 तक खर्च किए गए धन का हिसाब दिया है। अधिकतर खर्च वर्ष 2018 में हुआ। इनमें लाखों रुपये का फर्नीचर, आवास के बाग के लिए करीब तीन लाख रुपये का गार्डन अंबरेला भी खरीद गया। 

PunjabKesari

6800 रुपये की बाथ स्लीपर
शाही खर्चे का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि मुफ्ती का बाथ स्लीपर ही 6800 रुपये का था। सवा लाख रुपये वैक्यूम क्लीनर पर भी खर्च किए गए। महबूबा के लिए वर्ष 2017 में 1.37 रुपये की रिवाल्विंग चेयर भी खरीदी गई। आरटीआई के जवाब से यह भी  पता चला है कि 22 फरवरी, 2018 को 11,62,000 रुपये की बेडशीट खरीदी गई थी। इस खुलासे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि जब भी गुपकार एलायंस के नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने प्रदेश को लूटा है। गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि अब लूट के खुलासे हो रहे हैं, कोई नहीं बचेगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!