शहीद जवान की बहन की शादी में फौजी साथियों ने निभाया भाई का फर्ज, ये देख छलके सबकी आंखों से आंसू

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 10:22 PM

military colleagues played role of brothers in wedding of the martyr s sister

यह घटना अपने आप में बेहद भावुक कर देने वाली है और देश के हर नागरिक के दिल को छू लेने वाली है।

नेशनल डेस्कः यह घटना अपने आप में बेहद भावुक कर देने वाली है और देश के हर नागरिक के दिल को छू लेने वाली है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के भरली गांव में रहने वाले शहीद जवान आशीष कुमार की बहन आराधना (जिसे परिवार और दोस्त पूजा के नाम से पुकारते हैं) की शादी गुरुवार को हुई। शादी का यह दिन जहां हर लड़की के लिए खास होता है, वहीं आराधना के लिए अपने भाई की अनुपस्थिति ने इस खुशी को अधूरा कर दिया।

लेकिन, जब आशीष कुमार के फौजी साथी और पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य उसकी शादी में पहुंचे, तो उन्होंने भाई का फर्ज निभाकर न केवल बहन की आंखों में आंसू ला दिए बल्कि वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया।

भाई की कमी पूरी करने पहुंचे साथी फौजी

शहीद आशीष कुमार की रेजिमेंट के जवान और पांवटा व शिलाई के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य आराधना की शादी में शामिल हुए। दुल्हन को मंडप तक ले जाने की जिम्मेदारी फौजी भाइयों ने उठाई। यह दृश्य इतना भावुक था कि शादी में मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

अनमोल शगुन और विदाई

सैनिकों ने बहन आराधना को एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) के रूप में शगुन दिया, जो न केवल आशीर्वाद था बल्कि भाई की जिम्मेदारी निभाने का प्रतीक भी था। शादी के बाद फौजी भाई बहन को उसके ससुराल तक छोड़ने भी गए। पूरे समय यह एहसास रहा कि भले ही आशीष शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, लेकिन उसकी रेजिमेंट और साथी जवान बहन के लिए भाई की भूमिका निभा रहे हैं।

शादी में भावुक माहौल

शादी समारोह में यह नज़ारा देख कर उपस्थित लोग भावुक हो गए। दुल्हन आराधना ने भी नम आंखों से अपने फौजी भाइयों का आशीर्वाद लिया। गांव के लोगों ने कहा कि यह पल हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि सैनिकों ने यह साबित कर दिया कि एक फौजी केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि अपने साथी के परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहता है।

आशीष कुमार की शहादत

गौरतलब है कि जवान आशीष कुमार 27 फरवरी 2024 को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद पूरा भरली गांव शोक में डूब गया था। अब उनकी बहन की शादी में फौजी भाइयों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि देश की सेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ खड़ी रहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!