नहीं चाहिए Sanchar Saathi App! केंद्रीय मंत्री ने कहा- तुरंत करें डिलीट

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 03:10 PM

sanchar saathi app controversy union minister scindia clarifies

केंद्र सरकार द्वारा 'संचार साथी' (Sanchar Saathi) नामक साइबर सुरक्षा ऐप को सभी फोन्स में इंस्टॉल करने के निर्देश के बाद उपजे विवाद पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने साफ किया है कि यह ऐप अनिवार्य...

नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा 'संचार साथी' (Sanchar Saathi) नामक साइबर सुरक्षा ऐप को सभी फोन्स में इंस्टॉल करने के निर्देश के बाद उपजे विवाद पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने साफ किया है कि यह ऐप अनिवार्य (Compulsory) नहीं है और यूज़र्स इसे अपनी मर्ज़ी से डिलीट कर सकते हैं।

 

डिलीट करने का विकल्प खुला

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा- "अगर आप संचार साथी ऐप नहीं चाहते हैं तो आप इसे डिलीट (Delete) कर सकते हैं। यह ऐप वैकल्पिक (Optional) है।" उन्होंने कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह इस ऐप को सभी नागरिकों तक पहुंचाए लेकिन इसे अपने डिवाइस में रखना है या नहीं यह पूरी तरह से यूज़र पर निर्भर करता है।

 

यह भी पढ़ें: न भूलें यह तारीख! सावधान हो जाएं यह लोग, इनका PAN कार्ड 1 जनवरी से हो जाएगा बेकार, जानें कारण?

 

विवाद की शुरुआत क्या थी?

विवाद की शुरुआत तब हुई जब केंद्र सरकार ने 28 नवंबर को सभी मोबाइल कंपनियों को एक निर्देश जारी किया था। सरकार ने कंपनियों से कहा था कि वे 90 दिनों के भीतर भारत सरकार की साइबर सुरक्षा से जुड़ी ऐप 'संचार साथी' को सभी फोन्स में इंस्टॉल करें। निर्देशों में इस बात को भी सुनिश्चित करने को कहा गया था कि यूज़र्स इस ऐप को खुद से डिलीट या अनइंस्टॉल न कर सकें।

 

यह भी पढ़ें: ग्लैमर की दुनिया में सनसनी! 'वो मुझे गैर मर्द के साथ...' Bollywood की खूबसूरत हसीना ने अपने पति पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

 

विपक्ष का कड़ा विरोध

इस खबर के सामने आते ही विपक्ष और कई नागरिक समूहों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया था। कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक (Unconstitutional) और जनता के आजादी के हक का हनन बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की थी। विरोध करने वालों ने नागरिकों की निजता (Privacy) पर संभावित खतरे और सरकारी निगरानी (Government Surveillance) को लेकर चिंता व्यक्त की थी। अब केंद्र सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि यूजर्स चाहें तो इस ऐप को डिलीट कर सकते हैं जिससे इस विवाद पर विराम लगने की उम्मीद है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!