Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2025 11:44 AM

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को याद करते हुए उनकी पत्नी, अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। इस भावुक मौके पर फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे। पति को याद करते हुए हेमा मालिनी बेहद...
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को याद करते हुए उनकी पत्नी, अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। इस भावुक मौके पर फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे। पति को याद करते हुए हेमा मालिनी बेहद भावुक नज़र आईं। उनकी आँखों में उदासी और सूनापन साफ झलक रहा था। कंगना रनौत ने उन्हें सांत्वना दी। हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी इस दुख की घड़ी में मौजूद थीं। ईशा के पूर्व पति भरत तख्तानी और अहाना के पति वैभव वोहरा भी परिवार के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी के चेहरों पर शोक का माहौल था।
<
>
अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
देश के गृह मंत्री अमित शाह भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र जी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से देशवासियों के दिलों में एक खास जगह बनाई। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा को इस अद्वितीय अभिनेता की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

कंगना और अरुण गोविल भी शामिल-
अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत साथ ही 'रामायण' फेम अभिनेता अरुण गोविल ने भी प्रार्थना सभा में शिरकत की।