जहांगीर से अच्छा लाईफस्टाइल जीते हैं हुकमरान, सोने का बन सकता था जम्मू कश्मीर : गवर्नर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 13 Dec, 2018 08:36 PM

ministers lived lavish life in jk said governor

रियासत के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संदेवनदशील मुद्दों पर कोई टिप्पणी करने से बचते हुए राज्यपाल शासन में हुए विकास कार्यों और राज्य में बेहतर हालात कायम करने के लिए उठाए गए कदमों को साझा किया।

जम्मू (उदय): रियासत के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संदेवनदशील मुद्दों पर कोई टिप्पणी करने से बचते हुए राज्यपाल शासन में हुए विकास कार्यों और राज्य में बेहतर हालात कायम करने के लिए उठाए गए कदमों को साझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से जितना अनुदान जम्मू कश्मीर को मिला उसे इस्तेमाल किया गया होता तो रियासत सोने की होती। भ्रष्टाचार के चलते यहां के हुकमरान चाहे राजनीति, प्रशासनिक या व्यापारिक रहे हों उनका जहांगीर से भी अच्छा लाईफस्टाइल है जबकि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। 

PunjabKesari

आफिसरों की कमी बन रही विकास में बाधा
जल विभाग में भावी प्रोजैक्ट और अफसरों की कमी पर पूछे गए सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि पीएचई, पीडब्ल्यूडी विभाग में आफिसरों की कमी है। इंचार्ज अफसर के सहारे काम चल रहे हैं जबकि चीफ इंजीनियर है हीं नहीं। विभागों में पदोन्नति नहीं की गई जिसके चलते अधिकारी नहीं है। कोर्ट में मामले विचाराधीन हैं। अधिकारी डीपीआर भी बनाएं कामकाज भी देखें इसलिए जम्मू और श्रीनगर में दो सेल बनाए गए हैं जो सिर्फ डी.पी.आर बनाएंगे ताकि विकास कार्यों को गति के साथ देखरेख की जा सके। 

PunjabKesari

बनेगी स्पोर्टस टॉस्क फोर्स
स्पोर्ट का जिक्र न होने पर राज्यपाल ने कहा कि श्मीर में फुटबाल लीग में युवा उमड़ रहे हैं। मैच देखने 25 हजार युवा उमड़ पड़े। जिला स्तर पर खेल मैदान चिन्हित करने के लिए कहा जाएगा। जम्मू और श्रीनगर के स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तैयार किया जा रहा है और लाईटें लगनी बाकी हैं। प्रयास किया जाएगा कि आई.पी.एल. मैच राज्य में करवाए जाएं। स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए रियासत में स्पोर्टस टॉस्क फोर्स तैयार की जाएगी।

PunjabKesari
नई लागत से बनेंगे राजौरी-पुंछ में बंकर
सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली गोलाबारी से बचने के लिए बनने वाले बंकरों पर मुख्य सचिव ने बताया कि राजौरी और पुंछ में बंकर बनना बाकी हैं जबकि जम्मू, सांबा, कठुआ जिले में बंकर बन रहे हैं। राजौरी, पुंछ में बंकरों की लागत को लेकर मामला अटका था। पहाड़ी इलाका होने के चलते लागत जयादा बन रही थी जिसके चलते गृह मंत्रालय ने लागत को बढ़ाया हैऔर जल्द काम शुरू होगा।

PunjabKesari
कैंसर इंस्टीच्यूट होंगे फंकशनल
राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने बताया कि कैंसर इंस्टीच्यूट के लिए न्यूक्लियर मैडीसीन विभाग तेयार किया गया है और एस.के गुप्ता को मैडिकल कार्पोरेशन का जिम्मेा सांैपा है। जो जरूरी मशीनें और उपकरण जरूरी होंगे उन्हें लाया जाएगा और इसके साथ डॉक्टरों के पदों को भरा जाएगा ताकि लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!