PM मोदी के पैन की कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

Edited By Updated: 01 Jan, 2017 03:02 PM

montblannk narendra modi fountain pen barack obama pen

आमतौर पर सेलिब्रिटी और नेताओं को कार, बाइक, मोबाइल के साथ महंगी घड़ी रखने का शौक होता है। हालांकि कुछ सेलब्रिटीज और नेताओं के शौक कुछ अलग होते हैं। हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शौक के बाते में बताते हैं।

नई दिल्लीः आमतौर पर सेलिब्रिटी और नेताओं को कार, बाइक, मोबाइल के साथ महंगी घड़ी रखने का शौक होता है। हालांकि कुछ सेलब्रिटीज और नेताओं के शौक कुछ अलग होते हैं। हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शौक के बाते में बताते हैं।

अभी तक आपने पीएम मोदी के महंगे कपड़े के बारे में ही खबर पढ़ी होगी लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि पीएम जिस पैन का प्रयोग करते हैं, उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के पास भी वह नहीं है।

पीएम मोदी अपने पास खास पैन रखते हैं। उन्हें पैन कलैक्‍ट करने का खास शौकीन माना जाता है। पीएम के पैनकी कीमत लाखों में है। रोचक बात ये है कि इस पैन एक ही कंपनी का है।  

इस कंपनी का नाम मोंटब्लैंनक है। प्रधानमंत्री के मोंटब्‍लैंक इन पर्टीकुलर पैन की कीमत 1.3 लाख है। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मोदी लंबे समय से फाउंटेन पैन कलैक्‍ट करते रहे हैं। मोदी की फेवरेट पैन “मोंटब्‍लैंक इन पर्टीकुलर” है। भारत में इस पैन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!