मंगलवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रही भीड़, हजारों की संख्या में पहुंचे यात्री

Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Mar, 2022 07:29 PM

more than 15 thousand passengers on tuesday at srinagar airport

श्रीनगर हवाई अड्डे पर मंगलवार का दिन उसके इतिहास में सबसे व्यस्त दिन रहा जब 15,014 यात्री, सप्ताह के पहले दिन 90 उड़ानों के जरिये कश्मीर पहुंचे और यहां से रवाना हुए।

श्रीनगर : श्रीनगर हवाई अड्डे पर मंगलवार का दिन उसके इतिहास में सबसे व्यस्त दिन रहा जब 15,014 यात्री, सप्ताह के पहले दिन 90 उड़ानों के जरिये कश्मीर पहुंचे और यहां से रवाना हुए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

शेखुल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया,"हमने 28 मार्च को आगमन वाली 45 उड़ानों में 7,824 यात्रियों तथा प्रस्थान वाली 45 उड़ानों में 7,910 यात्रियों की व्यवस्था को संभाला।"

 

उन्होंने कहा, "90 उड़ानों में 15,014 यात्रियों ने आगमन और प्रस्थान किया जिससे यह हमारे इतिहास में व्यस्ततम दिन रहा। यह तो अभी गर्मी की शुरुआत भर है।"

 

अधिकारियों ने कहा कि विमानतल की वर्तमान क्षमता प्रतिदिन सात हजार यात्रियों की है लेकिन एक नई टर्मिनल इमारत के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है जिससे इस क्षमता में वृद्धि होगी।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!