सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार, हम समझते हैं उनकी परेशानी: कृषि मंत्री तोमर

Edited By vasudha,Updated: 25 Jun, 2021 01:43 PM

narendra singh tomar says we are ready to talk to farmers

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो के मुद्दे पर कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के नेताओं से भारत सरकार 10-11 बार बात कर चुकी है। 50 घंटे से अधिक चर्चा चली है। हमने उनकी परेशानियों के समझने का प्रयत्न...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो के मुद्दे पर कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के नेताओं से भारत सरकार 10-11 बार बात कर चुकी है। 50 घंटे से अधिक चर्चा चली है। हमने उनकी परेशानियों के समझने का प्रयत्न किया है। 

अब्दुल कलाम के बाद ट्रेन में सफर  करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, रेल यात्रा का पूरा शेड्यूल यहां

कृषि मंत्री ने कहा कि हम विचार और निराकरण करने के लिए तैयार हैं। जब भी किसानों की ओर से प्रस्ताव आएगा तो निश्चित रूप से हम बातचीत के लिए स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि  आज भी भारत सरकार पूरा मन रखती है कि जिस प्रावधान पर किसानों को आपत्ति है वे खुले मन से बताएं। 

370 की बहाली, दिल्ली की दूरी, घाटी का विकास....साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक से जुड़ी बड़ी बातें यहां

इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि धारा 370 समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह शांति है।  पंचायती राज मंत्रालय, केंद्र सरकार ने वहां पंचायतों के विकास के लिए एक बड़ी राशि दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कल की बैठक बहुत सराहनीय रही है। सभी लोगों ने बैठक को आशा भरी नजरों से लिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!