सड़क हादसे में नेशनल प्लेयर की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 06:15 PM

national player dies tragically in a road accident entire village mourns

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें राष्ट्रीय एथलीट और हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की मौत हो गई। जूली एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई स्थित एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं और रविवार को आयोजित होने वाली आठ...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें राष्ट्रीय एथलीट और हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की मौत हो गई। जूली एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई स्थित एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं और रविवार को आयोजित होने वाली आठ शाखाओं की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप की इंचार्ज थीं।

सुबह स्कूल पहुंचने के बाद जूली को याद आया कि उनका मोबाइल फोन घर पर छूट गया है। वह अपनी होंडा शाइन बाइक से घर लौटने लगीं, लेकिन मौदा मोड़ के पास एक सिलेंडर लदे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जूली सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।

राहगीरों ने तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता अजय यादव और मां बेसुध हैं। परिजनों का कहना है कि जूली बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव की थीं।

एलपीएस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह ने बताया कि जूली अप्रैल में स्कूल से जुड़ी थीं और चैंपियनशिप की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटी थीं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पारा थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ट्रक की पहचान की जा रही है।

परिवार और स्कूल दोनों ही गहरे शोक में डूबे हैं, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में सड़क सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की मांग उठने लगी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!