बड़ा दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बेकाबू बस ने मारी टक्कर...

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 06:05 PM

tragic accident 5 people of the same family died

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। कटघर थाना क्षेत्र के रफतपुर अंडरपास से आगे मुंडापांडे ज़ीरो प्वाइंट के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने एक ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। कटघर थाना क्षेत्र के रफतपुर अंडरपास से आगे मुंडापांडे ज़ीरो प्वाइंट के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने एक ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस ऑटो में परिवार सवार था, उसका मलबा देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऑटो चालक माटी उर्फ संजू अपने परिवार के साथ रफतपुर कटघर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। खुशियों से भरी यह यात्रा कुछ ही पलों में दर्दनाक हादसे में बदल गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठी सभी सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं। घटना के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया, जिसे हटाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के शुरुआती विवरण के अनुसार, ऑटो चालक माटी उर्फ संजू, निवासी अब्दुल्लापुर, कुंदरकी, अपने परिवार समेत जैसे ही हाईवे पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनके ऑटो को सीधी टक्कर मार दी। बस की टक्कर से ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। हाईवे पर फैले मलबे और जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह, बस चालक की गलती और रफ्तार संबंधी पहलुओं की जांच कर रही है।अगर आप चाहें तो मैं इसे और ज्यादा ब्रेकिंग-न्यूज़ स्टाइल, विस्तृत रिपोर्ट, टीवी एंकर टोन या SEO-फ्रेंडली संस्करण में भी तै

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!