3 लोगों की मौत, 25 घायल... गहरी खाई में जीप गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 11:01 PM

3 killed 25 injured as jeep falls into deep gorge

राजस्थान के पाली जिले की बाली तहसील के कुंडाल गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबा दिया। दोपहर करीब 12 बजे एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा उस वक्त हुआ जब ढलान पर जीप का...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के पाली जिले की बाली तहसील के कुंडाल गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबा दिया। दोपहर करीब 12 बजे एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा उस वक्त हुआ जब ढलान पर जीप का पीछे का पहिया अचानक निकल गया, जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया। पलटती हुई जीप खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई और कई यात्री दूर उछलकर गिर पड़े।

तीन लोगों की मौत, 25 घायल- ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा

इस दर्दनाक हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम (निवासी—पांच बोर सायरा) की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में कुल 28 लोग सवार थे, जो उदयपुर के पांच बोर सायरा से कुंडाल गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कई लोग वाहन के नीचे दब गए, जबकि कुछ दूर जाकर गिरे। ग्रामीणों ने दौड़कर घायलों को निकालना शुरू किया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय

सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस टीमें मौके पर पहुंचीं। दो एम्बुलेंस से गंभीर घायलों को बाली अस्पताल भेजा गया, जबकि कई घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुल 12 घायलों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, राहत कार्य तेज

हादसे के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे और राहत अभियान की निगरानी की। अस्पतालों को घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों का सहयोग भी काबिल-ए-तारीफ रहा, जिन्होंने बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!