Edited By Utsav Singh,Updated: 13 Jul, 2024 05:02 PM

राजस्थान के डीग जिले में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बुडली में 2 महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे एक नवदम्पत्ति ने घर मे फाँसी के फन्दे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
राजस्थान : राजस्थान के डीग जिले में सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बुडली में 2 महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे एक नवदम्पत्ति ने घर मे फाँसी के फन्दे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्राइवेट इलैक्ट्रिशियन का काम करने बाले नेमीचंद (22) और उसकी पत्नी सोनिया (20) के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल में पोस्टमॉटर्म के बाद परिजनों को सौप दिये।

मृतका सोनिया की बड़ी बहन की शादी भी मृतक नेमीचंद के भाई वीरभान के साथ हुईं है। नेमीचंद 11 जुलाई को ही पत्नी सोनिया को उसके पीहर गोविंदगढ़ से लेकर आया था। गत 10 मई को विवाह बंधन में बंधे पति-पत्नी में इस बीच प्रथम द्दष्टया गृह क्लेश का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।