लुटेरे बने मेहमान! डॉक्टर के घर चाय-नाश्ता किया, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की चोरी, फिर कार लेकर...

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 10:08 AM

north goa armed robbers flee after tea and snacks looting rs 50 lakh

उत्तर गोवा के मापुसा से एक अत्यंत चौंकाने वाली लूट की वारदात सामने आई है। मंगलवार तड़के हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर पूरे परिवार को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान लुटेरों ने न सिर्फ 50 लाख रुपये से अधिक की...

नेशनल डेस्क। उत्तर गोवा के मापुसा से एक अत्यंत चौंकाने वाली लूट की वारदात सामने आई है। मंगलवार तड़के हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर पूरे परिवार को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान लुटेरों ने न सिर्फ 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटी बल्कि फरार होने से पहले आराम से चाय-नाश्ता और फल भी खाए।

ग्रिल काटकर किया अंदर प्रवेश 

पुलिस के मुताबिक यह वारदात मापुसा के गणेशपुरी इलाके में सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच हुई। डॉक्टर महेंद्र कामत घाणेकर के घर में जब परिवार (जिसमें उनकी 80 वर्षीय माँ, पत्नी और नाबालिग बेटी शामिल हैं) गहरी नींद में था तब एक आरोपी ने खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद बाकी लुटेरे भी अंदर आ गए।

डॉ. घाणेकर की मां जब लगभग 3:30 बजे चाय बनाने रसोई में गईं तो लुटेरों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद मास्क पहने और रॉड व चाकू से लैस लुटेरों ने परिवार के सभी सदस्यों को बेडशीट से बांध दिया।
उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली और लगभग 10 लाख रुपये नकद और 40 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली।

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में भारतीयों की बल्ले-बल्ले! अब मिलेगा यह खास फायदा

लुटेरों की अजीब हरकतें और पहचान

पुलिस ने जो जानकारी दी है वह इस वारदात को और भी असामान्य बनाती है। लुटेरों ने बंधक परिवार के सामने ही बुजुर्ग महिला द्वारा बनाई गई चाय पी, फ्रिज से फल खाए और परिवार को आश्वासन दिया कि वे उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

परिवार के एक रिश्तेदार के अनुसार सभी लुटेरे आपस में हिंदी में बात कर रहे थे जिससे पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह गोवा के बाहर का हो सकता है। लूट के बाद लुटेरे भागने के लिए परिवार की अल्टो कार लेकर फरार हो गए और जाते समय सभी मोबाइल फोन भी साथ ले गए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भीषण बस हादसा: यात्रियों से भरी बस पर चट्टान गिरने से 15 लोगों की दर्दनाक मौ/त

जांच और पुलिस कार्रवाई

लुटेरों द्वारा भागने के लिए इस्तेमाल की गई कार बाद में पणजी के पास एक पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि यह किसी पेशेवर गिरोह का काम लगता है। उन्होंने पुलिस को रात की सुरक्षा बढ़ाने और नाकेबंदियां कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

मुकदमा और समानता 

पुलिस ने डॉ. घाणेकर की शिकायत पर सात अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि इस वारदात की समानता अप्रैल में डोना पाउला में हुई एक डकैती से तो नहीं है जिसमें इसी तरह एक कारोबारी परिवार को लूटा गया था। डीजीपी आलोक कुमार और एसपी राहुल गुप्ता भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!