ओम बिरला बोले, कोरोना संकट के बीच ऐतिहासिक रहा मानसून सत्र; जल्द ही मिलेगी देश को नई संसद

Edited By Yaspal,Updated: 25 Sep, 2020 06:07 PM

om birla said historic monsoon session amid corona crisis

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच आयोजित संसद सत्र के दौरान सदस्यों ने विपरीत परिस्थितियों में भी लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने की प्रतिबद्धता का बखूबी निर्वहन किया और सदन में उनकी औसत उपस्थिति अन्य सत्रों की तरह रही। बिरला ने...

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच आयोजित संसद सत्र के दौरान सदस्यों ने विपरीत परिस्थितियों में भी लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने की प्रतिबद्धता का बखूबी निर्वहन किया और सदन में उनकी औसत उपस्थिति अन्य सत्रों की तरह रही। बिरला ने शुक्रवार को यहां संसद भवन एनेक्सी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्र के दौरान सांसदो की औसत उपस्थिति 370 यानी 68.65 प्रतिशत रही जो अन्य सत्रों की उपसिति के समतुल्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही देश को नई संसद मिलेगी। 

दस दिन तक चले सत्र के पहले दिन 369 सदसय मौजूद रहे जबकि सत्र के दौरान 22 दिसम्बर को सबसे ज्यादा 383 सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान सदस्यों ने देर रात तक सदन में बैठकर काम किया जिसके कारण सत्र की कार्य उत्पादकता 167 प्रतिशत रही। इस पूरे सत्र के लिए 37 घंटे का समय आवंटित किया गया था लेकिन सदस्यों ने 23 घंटे अतिरिक्त काम कर कुल 60 घंटे काम किया। काम का पूरी तरह से निपटान हो इसके लिए 20 और 21 सितम्बर को सभा की कार्यवाही रात साढे 12 बजे तक चली। इस दौरान 78 महिला सदस्यों में 63 ने सदन में विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी।

बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान 16 विधेयक पुरस्थापित किए और 25 विधेयक पारित हुए हैं जिनमें से 11 विधेयक ऐसे थे जिनके माध्ये से अध्यादेशों को विधेयक के रूप में प्रतिस्थापित किया गया और इन सब विधेयकों पर कुल 35 घंटे 24 मिनट चर्चा चली। उन्होंने कहा कि ‘कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 एवं कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020' पांच घंटे 36 मिनट चर्चा और इस पर कुल 44 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 2300 अतरांकित प्रश्नों के उत्तर पटल रखे गये और लगभग 90 प्रतिशत प्रश्नों की सूचना ऑनलाइन माध्यम से प्रापत हुए। सत्र के दौरान सबसे ज्यादा 167 सवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा दूसरे क्रम पर 150 सवाल कृषि मंत्रालय के पूछे गये जबकि रेलवे के 111 तथा इतने ही सवाल वित्त मंत्रालय से संबघित पूछे गये।

2 साल में बनकर तैयार होगी नई संसद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का नया भवन बनाया जा रहा है और इसका काम निर्धारित समय पर पूरा होने की उम्मीद है इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर संसद का संचालन नये भवन से होगा। बिरला ने शुक्रवार को यहां संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नये संसद भवन के निर्माण पर 892 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

इस भवन के निर्माण के लिए निविदाएं मंगाई गयी और निविदा की दर 891.9 करोड़ रुपए रखी गयी है। उन्होंने कहा कि नये संसद भवन का निर्माण 21 माह में पूरा होने का अनुमान है और उम्मीद की जानी चाहिए कि लोकतंत्र के 75वें साल पर संसद नये भवन संचालित होगी। उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी 1921 को रखी गयी थी और 1927 में इस भवन के निर्माण का काम पूरा हो गया था। इस तरह से पुराने संसद भवन को बने हुए सौ साल पूरे होने जा रहे हैं और नया संसद भवन बनाना अब आवश्यक हो गया है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!