मौनी अमावस्या पर संगम में एक करोड़ श्रद्धालु लगायेंगे आस्था की डुबकी

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jan, 2022 08:23 PM

one crore devotees will take a dip of faith in sangam on mauni amavasya

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला के तीसरे स्नान पर्व मौनी आमवस्या के मौके पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाने की संभावना है।   मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को यहां माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहा कि...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला के तीसरे स्नान पर्व मौनी आमवस्या के मौके पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाने की संभावना है।   मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को यहां माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहा कि मंगलवार को मौनी अमावस्या पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या, माघ मेला का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व होता है। देश भर से स्नानार्थी माघ मेला में गंगा स्नान करने आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौनी अमावस्या के स्नान के लिए स्नानार्थियों, कल्पवासियों, देशभर से यहां आए साधु महात्माओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है, इसकी समीक्षा के लिए मैं यहां आया हूं। यहां की गई सभी व्यवस्थाओं से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूँ।''

मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘आगामी पांच फरवरी को बसंत पंचमी और 16 फरवरी को पूर्णिमा का स्नान भी सकुशल संपन्न हो, इसकी पूरी तैयारी की गई है। गंगा का जल और प्रवाह भी अच्छा है और मैंने आज संगम स्नान कर इसकी सुखद अनुभूति की।''

मिश्र ने कहा, ‘‘जहां तक कोरोना महामारी का संबंध है, हमारे प्रदेश में इसके मामले में कमी आ रही है। प्रदेश में संक्रमण की दर 20 प्रतिशत से घटकर चार प्रतिशत पर आ गई है। प्रदेश में आज 99.5 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 68 प्रतिशत से अधिक दूसरी खुराक दी जा चुकी है।'' प्रदेश में 85 फीसदी लोगों को बूस्टर का डोज दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 15 से 17 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। यहां भ्रमण के दौरान जिन लोगों से भी कोरोना के टीके के बारे में मैंने पूछा, सभी ने बताया कि उन्होंने दोनों खुराक ले ली है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!