दिल्ली के बाद अब नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश

Edited By Rahul Rana,Updated: 19 Nov, 2024 10:13 AM

order to run online classes in schools of noida ghaziabad

दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो...

नेशनल डेस्क। दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। इसी वजह से दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का आदेश दिया गया है।

18 नवंबर को आया नया आदेश

गाजियाबाद और नोएडा के जिला प्रशासन ने 18 नवंबर की रात को एक नया आदेश जारी किया, जिसमें सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक की शारीरिक कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया। अब ये कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी। यह फैसला दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लिया गया है।

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू

यह निर्णय उस समय लिया गया है जब दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू किया गया है। इस प्लान के तहत प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं, और इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिले, नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल हैं।

जिला मजिस्ट्रेट का आदेश

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि "गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को GRAP के चरण IV के तहत निर्धारित कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत 23 नवंबर तक कक्षा प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की शारीरिक कक्षाएं बंद रहेंगी और केवल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।"

गाजियाबाद में भी स्कूल बंद

वहीं गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने भी गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, "गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे। अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।"

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी स्कूल बंद

वहीं हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के कारण कक्षा 5 तक के स्‍कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार डिप्टी कमिश्नर को दिया है। 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लास कराने के निर्देश जारी किए थे। बाद में गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल 23 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया गया। यहां भी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!