AIIMS डायरेक्टर बोले- आम लोगों को 2022 तक करना होगा कोरोना वैक्सीन का इंतजार

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Nov, 2020 04:35 PM

people will have to wait for corona vaccine by 2022 aiims

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के निदेशक एवं देश में  कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स (National task force) के सदस्य डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने रविवार को कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए...

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के निदेशक एवं देश में  कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स (National task force) के सदस्य डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने रविवार को कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए साल 2022 तक इंतजार करना होगा। डॉ गुलेरिया ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि आम लोगों को साल 2022 तक कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के लिए इंतजार करना होगा। डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारतीय बाजार में covid-19 के लिए कारगर वैक्सीन उपलब्ध होने में ही एक साल से अधिक समय लग जाएगा।

PunjabKesari

डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत की आबादी बहुत अधिक है और बाजार से कोरोना वैक्सीन कैसे एक फ्लू वैक्सीन की तरह खरीदी जा सके, यह जानने में वक्त लगेगा। ऐसा होने पर ही आदर्श स्थिति होगी और यह साल 2021 के अंत तक या साल 2022 की शुरूआत तक ही संभव होगा। बता दें कि देश में अब तक कुल 85,07,754 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 78,68,968 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 1,26,121 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!