BJP ने बनवा लीं सैनिकों और लड़ाकू विमानों की तस्‍वीरों वाली साड़ियां, EC ने दी है चेतावनी

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Mar, 2019 02:48 PM

photos of soldiers and fighter planes made by bjp for lok sabha election

चुनाव आयोग ने देश के सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में सेना के जवानों की तस्वीरों को अपने विज्ञापन में नहीं देने की चेतावनी दी है।वहीं आयोग की एडवाइजरी के पहले ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने देश के सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में सेना के जवानों की तस्वीरों को अपने विज्ञापन में नहीं देने की चेतावनी दी है।वहीं आयोग की एडवाइजरी के पहले ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा ने इस बार खास किस्म की साड़िया तैयार करवाई हैं। भाजपा ने इस बार सैनिकों, लड़ाकू विमानों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली साड़ियां तैयार करवाई हैं जिसे वो जल्द ही लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसी बीच आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर यह सलाह दी है कि चुनावी प्रचार में सेना के जवानों की तस्वीरों और सैन्य सामानों की फोटो का इस्तेमाल नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा जयपुरमें पार्टी मुख्यालय स्थित आउटलेट (भाजपा की प्रचार साम्रगी की बिक्री यहीं होती है) में इन साड़ियों और शर्ट्स को सबके सामने पेश करने वाली है और इसका उद्धाटन राजस्थान के पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे।
PunjabKesari
इन खास साड़ियों में एयरस्ट्राइक वाली साड़ी के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक की साड़ी भी शामिल होगी। वहीं क्रीम, भगवा और हरे रंग की साड़ी भी तैयार की गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापी गई है। वहीं एक साड़ी पर मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर बनाई गई है। इतना ही नहीं राजस्थान की पूर्व सीएम वंसुधरा राजे के नाम पर भी साड़ी निकाली गई है जिसमें उनकी ही तस्वीर छापी गई है। आउटलेट के स्टोर मैनेजर श्याम गुप्ता के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि डिजिटली प्रिंट कराई गई इन साड़ियों की कीमत लगभग 650 रुपए है, जबकि प्लेन साड़ी 150 रुपए की होगी।
PunjabKesari

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि मोदी जी, जनता के बीच सबसे लोकप्रिय हैं इस लिए उनकी तस्वीर वाली साड़ियां तैयार कवाई गई हैं और इससे चुनाव प्रचार भी हो जाएगा। चुनाव आयोग के ऑर्डर के बाद अब भाजपा के लिए बड़ी समस्या यह बन गई है कि उसने सैनिकों पर साड़ियां तैयार करवा ली हैं लेकिन कैसे जनता तक इसे पहुंचाया जाए। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने आयोग का इस बात की ओर ध्यान दिलाया है कि राजनीतिक दलों और उनके नेता अपने उम्मीदवारों के विज्ञापनों में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके बाद से यह आदेश जारी किए गए।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!