PM मोदी ने सऊदी अरब में हुए हादसे पर जताया दुख, कहा—‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं’

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 12:55 PM

pm modi expressed grief over the accident in saudi arabia

सऊदी अरब में हुए दुखद हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है और भारत सरकार पीड़ित परिवारों के...

नेशनल डेस्क: सऊदी अरब में हुए दुखद हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है और भारत सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को इस कठिन समय में हिम्मत मिले। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि ऐसी आपदाएँ बेहद दुखद होती हैं और किसी भी परिवार के लिए इन्हें सहना आसान नहीं होता।

भारत सरकार लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए
हादसे की जानकारी सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। राहत कार्यों की अपडेट भारत सरकार को तुरंत भेजी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों को इलाज मुहैया कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी।

पीएम मोदी का बयान क्यों महत्वपूर्ण?
सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं और धार्मिक यात्राओं पर भी हर साल लाखों लोग वहां जाते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएँ चिंता बढ़ा देती हैं। प्रधानमंत्री ने न सिर्फ अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि भारत सरकार पूरी तत्परता से इस स्थिति को संभालने में लगी है।

पीड़ित परिवारों में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही भारत में पीड़ित परिवारों के घरों में मातम छा गया है। कई परिवारों का कहना है कि वे लगातार सरकारी अधिकारियों से संपर्क में हैं और अपने प्रियजनों की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास परिवारों तक हर जानकारी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

हादसे की जांच जारी
सऊदी प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार यह यात्रा के दौरान हुई तकनीकी या अचानक घटना से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पूर्ण जवाब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगा। भारत सरकार भी इस जांच पर करीबी नजर बनाए हुए है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!