Edited By Mansa Devi,Updated: 04 Dec, 2025 05:19 PM

भारतीय सितारवादक एवं संगीतकार अनुष्का शंकर ने कहा कि वह एअर इंडिया की एक उड़ान के दौरान उनका सितार क्षतिग्रस्त होने से ‘‘बहुत दुखी' हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एयरलाइन को टैग करते हुए अनुष्का शंकर ने कहा कि ‘‘भारत की एयरलाइन में भारतीय...
नेशनल डेस्क: भारतीय सितारवादक एवं संगीतकार अनुष्का शंकर ने कहा कि वह एअर इंडिया की एक उड़ान के दौरान उनका सितार क्षतिग्रस्त होने से ‘‘बहुत दुखी'' हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एयरलाइन को टैग करते हुए अनुष्का शंकर ने कहा कि ‘‘भारत की एयरलाइन में भारतीय वाद्ययंत्र भी सुरक्षित नहीं'' हैं और पिछले 15-17 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है।
जानी-मानी संगीतकार ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके सितार के निचले गोल हिस्से में एक गहरी दरार दिखायी दे रही है। उन्होंने यह भी हैरानी जताई कि एक भारतीय वाद्ययंत्र को भारतीय एयरलाइन द्वारा कितनी बुरी तरह संभाला गया। शंकर ने लिखा, ‘‘मैं एअर इंडिया द्वारा मेरे सितार को ठीक तरह से न संभालने से बेहद परेशान और दुखी हूं। इतनी गंभीर क्षति लापरवाही के बिना कैसे हो सकती है? लंबे समय बाद मैंने एयर इंडिया को चुना और फिर भी वह भारतीय वाद्ययंत्र को सुरक्षित नहीं रख पायी जबकि अन्य एयरलाइंस की अनगिनत उड़ानों में मेरा कोई भी वाद्ययंत्र खराब नहीं हुआ।''
बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस उड़ान से आयी थीं या कहां उतरीं लेकिन एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयरलाइन ने जांच शुरू कर दी है और दिल्ली हवाई अड्डे की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें अपने एक सम्मानित अतिथि के साथ उनके वाद्ययंत्र को लेकर हुए अनुभव पर खेद है। हम समझते हैं कि यह वाद्ययंत्र उनके लिए सांस्कृतिक और व्यक्तिगत रूप से कितना महत्वपूर्ण है।
हम इस घटना से पहुंची क्षति के लिए खेद व्यक्त करते हैं।'' एयरलाइन ने यह भी कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नुकसान कैसे हुआ और वे अनुष्का से बातचीत कर रहे हैं क्योंकि ऐसे सामान की ‘हैंडलिंग' में कई एजेंसियां शामिल होती हैं। विश्वप्रसिद्ध सितार वादक और महान पंडित रवि शंकर की पुत्री अनुष्का शंकर जनवरी और फरवरी में भारत में कई कॉन्सर्ट करने वाली हैं। उनका पहला कार्यक्रम 30 जनवरी को हैदराबाद में है। उनकी इस पोस्ट पर कई कलाकारों ने दुख जताया है। हास्य कलाकार जाकिर खान और गायक विशाल ददलानी ने इसे ‘‘दिल तोड़ने वाला'' कहा। अभिनेत्री लीसा रे ने इसे ‘‘बहुत दुखद'' बताया।