Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Oct, 2022 08:40 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आने का कार्यक्रम बन रहा है। बिलासपुर व कुल्लू का दौरा करने के बाद अब पीएम मोदी 14 अक्तूबर को चम्बा आ सकते हैं।
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आने का कार्यक्रम बन रहा है। बिलासपुर व कुल्लू का दौरा करने के बाद अब पीएम मोदी 14 अक्तूबर को चम्बा आ सकते हैं। चम्बा में पीएम मोदी कुछ पावर प्रोजैक्टों का उद्घाटन करने के अलावा जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले भी प्रधानमंत्री का चम्बा आने का कार्यक्रम था परंतु विभिन्न कारणों से यह स्थगित हो गया। अपने दौरे में प्रधानमंत्री प्रदेश को स्वीकृत बल्क ड्रग फार्मा पार्क की आधारशिला भी रख सकते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इसकी डी.पी.आर. तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी गई है। प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिरमौर जिला का दौरा कर सकतेे हैं।