Edited By Yaspal,Updated: 26 Jun, 2019 05:53 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। बता दें कि मंगलवार को पीएम ने लोकसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था...
नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। बता दें कि मंगलवार को पीएम ने लोकसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। इसके अलावा पीएम ने मंगलवार को लोकसभा में नया नारा भी दिया। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज
यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर विचार हो सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना का ऐलान कर दिया है और वह अपने इस फैसले पर अड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह
उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अमित शाह 26 जून से जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह 26 जून से जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दोरे पर आ रहे हैं। वह राज्यपाल के साथ राज्य में हाल की जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।
एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बाद यह किसी भी देश से होने वाली पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पोम्पिओ बुधवार को भारत द्वारा रूस से एस..400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद, आतंकवाद, एच1बी वीजा, व्यापार और ईरान से तेल खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों से उत्पन्न होने वाली स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि मामले पर सुनवाई आज
भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंदर गुप्ता द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। अब आज कोर्ट तय करेगा कि केजरीवाल और सिसोदिया को मानहानि याचिका पर समन जारी किया जाए या नहीं।
।