Rain Alert: तबाही के साथ लौटा मॉनसून का कहर, इन राज्यों में 23-24-25-26-27 को भीषण बारिश की संभावना, IMD अलर्ट

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 09:23 AM

monsoon heavy rains trigger destruction and alert in delhi up himachal mumbai

देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश राहत के साथ-साथ अब भारी तबाही भी लेकर आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,...

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश राहत के साथ-साथ अब भारी तबाही भी लेकर आ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मुंबई जैसे क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर भूस्खलन, यातायात बाधित होने और मौतें होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

बंगाल में भारी बारिश का दौर शुरू

मौसम विभाग ने 24 जुलाई को उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। इसका असर दक्षिण बंगाल के जिलों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा।

भारी बारिश से प्रभावित जिले:

इन जिलों में 23 से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

उत्तर बंगाल में भी दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, और अलीपुरद्वार में 25 से 27 जुलाई तक जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से तबाही

मॉनसून के चलते पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के पुराने रास्ते पर भूस्खलन की चपेट में आने से 70 वर्षीय तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। कटरा शहर में बीते 24 घंटे में 184.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे एक बुकिंग कार्यालय और उस पर बना लोहे का ढांचा ढह गया। इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। उधर, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सुतांह गांव में एक मकान पर चट्टान गिरने से नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। राज्य में अब तक भारी बारिश के कारण 471 सड़कें बंद हैं और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। अकेले मंडी जिले में ही 242 सड़कें अवरुद्ध हैं। पूरे राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने शिमला, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर और मंडी सहित कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में बादल और उमस भरा मौसम

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम से बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार को सफदरजंग वेधशाला पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे पूरे दिन उमस भरा माहौल बना रहा।

मुंबई में बारिश से ट्रैफिक जाम और जलभराव

मुंबई में लगातार हो रही बारिश का असर यातायात व्यवस्था पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरी मार्ग को जलभराव के चलते बंद कर दिया गया है। जहां एक ओर शहर के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हुई है, वहीं पूर्वी उपनगरों में अब भी भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही बादल छाए रहने, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

जनता के लिए सुझाव

जिन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, वहां के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए ऐसे इलाकों से दूर रहना ही सुरक्षित रहेगा। बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को खुले मैदानों में जाने या पेड़ों के नीचे खड़े होने से भी बचना चाहिए। मुंबई, कोलकाता, शिलांग जैसे शहरों में रहने वाले नागरिकों को जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!