PM Modi Namibia Visit: नामीबिया ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 08:34 PM

namibia honours pm modi with highest civilian award

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह उनकी नामीबिया की पहली आधिकारिक यात्रा है, जबकि भारत से किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है।

इंटरनेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह उनकी नामीबिया की पहली आधिकारिक यात्रा है, जबकि भारत से किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ प्रदान किया गया। यह सम्मान नामीबिया सरकार द्वारा विशेष नेतृत्व और सेवा के लिए दिया जाता है। यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

पुरस्कार का क्या है महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया की ओर से दिए गए सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नामीबिया की स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1995 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को सम्मानित करना है। इस पुरस्कार का नाम एक अद्भुत और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेल्वित्शिया मिराबिलिस पर रखा गया है, जो केवल नामीबिया में पाया जाता है। यह पौधा नामीबियाई लोगों के लचीलेपन, दीर्घायु और स्थायित्व की भावना का प्रतीक माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार उनकी वैश्विक नेतृत्व भूमिका और भारत-नामीबिया संबंधों को सुदृढ़ करने में अहम योगदान के लिए दिया गया। यह प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है और इस दौरे के दौरान उन्हें मिला चौथा पुरस्कार है।

#WATCH | Windhoek: PM Narendra Modi conferred with the Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis, the highest civilian award of Namibia. President of Namibia, Dr Netumbo Nandi-Ndaitwah presented the award to him.

(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/t6e7IAHauq

— ANI (@ANI) July 9, 2025

क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किए जाने के बाद उन्होंने इसे भारत और भारतीयों के लिए गौरव की बात बताया। सम्मान स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं नामीबिया की राष्ट्रपति, सरकार और वहां के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं।" प्रधानमंत्री ने भारत और नामीबिया के मजबूत संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा, "भारत और नामीबिया स्वतंत्रता संग्राम के समय से एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमारी मित्रता केवल राजनीति पर आधारित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास की नींव पर टिकी है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और उज्ज्वल भविष्य के सपनों ने इस रिश्ते को मजबूत किया है। भविष्य में भी हम विकास की राह पर साथ-साथ आगे बढ़ते रहेंगे।"

#WATCH | Windhoek: PM Narendra Modi conferred with the Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis, the highest civilian award of Namibia.

PM Modi says, "... It is a witness to the everlasting friendship between India and Namibia and I feel very proud to be associated with… pic.twitter.com/l0JJg0BgT7

— ANI (@ANI) July 9, 2025

हीरे की तरह चमकेगी हमारी साझेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है, जबकि भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग उनके गृह राज्य गुजरात में स्थित है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भारत-नामीबिया की साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे।

नरेंद्र मोदी और नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा के बीच हुई वार्ता
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल स्तर की इस वार्ता में भारत-नामीबिया संबंधों की भी समीक्षा की गई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिज जैसे क्षेत्रों में सहयोग उनकी बातचीत का मुख्य विषय रहा। इसके अलावा, दोनों पक्षों ने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया की ‘प्रोजेक्ट चीता’ में सहायता के लिए भी आभार व्यक्त किया।

चार समझौतों पर किए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा के बीच हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग, नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना, सीडीआरआई (आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन) फ्रेमवर्क और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन फ्रेमवर्क शामिल हैं। पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ब्राजील से नामीबिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्मारक ‘हीरोज एकर’ में नामीबिया के संस्थापक सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैम नुजोमा ने 1990 में नामीबिया को स्वतंत्रता दिलाई थी और 15 वर्षों तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया था। राष्ट्रपति नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया आए प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को अफ्रीका में एक ‘‘महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साझेदार’’ बताया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!