हरप्रीत संधू को मिले सम्मान के लिये उनकी प्रशंसा
Edited By Archna Sethi,Updated: 03 Dec, 2025 07:57 PM

हरप्रीत संधू को मिले सम्मान के लिये उनकी प्रशंसा
चंडीगढ़, 03 दिसंबर (अर्चना सेठी) 26 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में संविधान दिवस समारोह के अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पुस्तक के लेखन के लिए भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के लिए मुख्य सूचना आयुक्त इंदरपाल सिंह धन्ना और प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.के. तिवारी (आई.ए.एस.) ने उनकी भरपूर सराहना की है।
धन्ना ने कहा कि हरप्रीत संधू की यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह पंजाब राज्य सूचना आयोग के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे बताया कि श्री संधू द्वारा पंजाब की समृद्ध सिख विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास सराहनीय हैं।