Edited By Utsav Singh,Updated: 28 Aug, 2024 08:35 PM
![pramod krishnam supported cm yogi on the statement if we divide we will be cut](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_20_33_089003835hygfhj-ll.jpg)
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था, "बंटेंगे तो कटेंगे।" आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक सनातन धर्म मजबूत है,...
उत्तर प्रदेश : कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था, "बंटेंगे तो कटेंगे।" आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक सनातन धर्म मजबूत है, तब तक भारत भी ताकतवर रहेगा। उनका कहना है कि यदि सनातन धर्म में बंटवारा होता है, तो भारत भी बंटेगा, क्योंकि सनातन और भारत एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बांग्लादेश से सबक सीखना चाहिए और बंटने की बजाय एक रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था, "बंटेंगे तो कटेंगे, और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।"
भारत एक हजार साल तक गुलाम रहा, क्योंकि...
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "भारत एक हजार साल तक गुलाम रहा, लेकिन यह गुलाम इसलिए नहीं रहा कि बाबर या चंगेज खान अत्यंत वीर थे। भारत का गुलाम रहना मुख्य रूप से उन लोगों के कारण था जिन्होंने सनातन धर्म की गरिमा और सम्मान के साथ समझौता किया। जयचंद जैसे लोगों ने अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए धर्म और देश की धरोहर से समझौता किया। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यदि सनातन धर्म में विभाजन होगा, तो भारत भी विभाजित होगा। जब तक सनातन धर्म एकजुट और सशक्त रहेगा, तब तक भारत भी मजबूत और शक्तिशाली बना रहेगा।"