देर रात नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 03:35 AM

23 people died in a cylinder blast at a nightclub late last night

गोवा के अर्पोरा गांव में देर रात एक नाइट क्लब में बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्कः गोवा के अर्पोरा गांव में देर रात एक नाइट क्लब में बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज़्यादातर वही लोग हैं जो क्लब में काम कर रहे थे। यह जानकारी गोवा पुलिस ने दी है।

कैसे लगी आग?

गोवा पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि आग किचन में लगे गैस सिलेंडर के फटने से लगी। अधिकतर शव किचन एरिया से ही मिले हैं। इससे साफ लगता है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे क्लब में स्टाफ थे। दो शव सीढ़ियों पर भी मिले हैं, जो यह बताता है कि कुछ लोग बाहर निकलने की कोशिश में थे।

दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत से आग बुझाई

जैसे ही आग की खबर मिली, पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कई फायर टेंडर (दमकल गाड़ियां) लगाई गईं। देर रात तक आग बुझाने और लोगों को निकालने का काम चलता रहा। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है। अभी तक की जानकारी में किसी पर्यटक के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

सीएम प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक लोबो ने बताया कि अभी तक किसी पर्यटक के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

DGP ने क्या कहा?

DGP आलोक कुमार ने बताया “अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” आग आधी रात के आसपास लगी थी और अब पूरी तरह बुझा दी गई है। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर के किचन एरिया में लगी थी। आग लगने का असली कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है।ज़्यादातर लाशें किचन से मिली हैं, इससे साफ है कि मरने वाले कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि टीमें अभी तक अंदर से लोगों को निकालने और इलाके को सुरक्षित करने का काम कर रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!