प्रशांत भूषण ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, राफेल सौदे की जांच रोकने के लिए वर्मा को हटाया

Edited By Yaspal,Updated: 24 Oct, 2018 08:58 PM

prashant bhushan aims at targeting modi government

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में कथित गड़बड़ी की जांच शुरु करने वाले थे, लेकिन जांच शुरु...

नई दिल्लीः वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में कथित गड़बड़ी की जांच शुरु करने वाले थे, लेकिन जांच शुरु होने से पहले ही मोदी सरकार ने वर्मा की जगह पहले से भ्रष्टाचार की जांच से घिरे अधिकारी एम नागेश्वर राव को जांच एजेंसी का प्रभारी निदेशक बना दिया। भूषण ने वाम दलों की ओर से राफेल खरीद मामले में कथित गड़बड़ी पर बुधवार को आयोजित जनसुनवाई को संबोधित करते हुए सीबीआई में मौजूदा घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को दी चनौती
भूषण ने कहा ‘‘वर्मा के खिलाफ की गयी कार्रवाई का एकमात्र मकसद राफेल घोटाले की जांच को रोकना है। क्योंकि चार अक्तूबर को मैंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी और यशवंत सिंहा के साथ राफेल घोटाले से जुड़े तथ्य वर्मा को सौंपे थे। इन तथ्यों को गंभीरता से लेते हुये वर्मा आज जांच शुरु करने वाले थे, लेकिन इसके पहले ही मोदी सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया।’’ उल्लेखनीय है कि भूषण ने वर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

राफेल सौदे पर क्या बोले भूषण
भूषण ने राफेल मामले को अब तक का सबसे बड़ा रक्षा खरीद घोटाला बताते हुए कहा ‘‘इसमें प्रधानमंत्री की सीधे तौर पर भागीदारी है और इसीलिये वर्मा की जगह उस अधिकारी को सीबीआई का प्रभारी निदेशक बनाया गया है जिस पर पहले से भ्रष्टाचार के मामलों में जांच चल रही है।’’ जनसुनवाई के दौरान माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने वर्मा सहित सीबीआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को देश की शीर्ष जांच एजेंसी में ‘सियासी तख्तापलट’ बताया। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में कथित घोटाले की सच्चाई को उजागर होने से रोकने के लिये सरकार ने न सिर्फ देर रात जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया बल्कि सीबीआई मुख्यालय को सील भी कर दिया गया।

विपक्ष का क्या कहना है
जनसुनवाई में भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, सचिव अतुल कुमार अनजान, राज्यसभा सदस्य डी राजा, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात, नीलोत्पल बसु, भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य और रक्षा विशेषज्ञ डी रघुनंदन एवं रवि नायर ने भी राफेल खरीद मामले में कथित गड़बड़ी के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया।

सीबीआई पर क्या बोला विपक्ष
राजा ने भी सीबीआई के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को तख्तापलट करार देते हुए कहा यह घटनाक्रम चौंकाने वाला है। इससे बतौर एक संस्था, सीबीआई पर संकट गहरा गया है। साथ ही सीबीआई की विश्वसनीता भी खत्म हो गयी है। राजा ने कहा ‘‘यह सब प्रधानमंत्री की नाक के नीचे हो रहा है और इस बात की भी आशंका है कि इसका ताल्लुक राफेल खरीद मामले से भी है।’’  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!