राष्ट्रपति मुर्मू आज करेंगी 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, 35 हजार स्काउट्स गाइड्स होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 04 Jan, 2023 05:31 AM

president murmu will inaugurate the 18th national jamboree today

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बुधवार को जोधपुर के निकट निम्बली ब्राह्मण में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का शुभारंभ करेगी। यहां राष्ट्रपति शाम चार बजे पहुंचेगी, जहां उनकी अगुवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रीमंडल के कई अन्य मंत्री...

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बुधवार को जोधपुर के निकट निम्बली ब्राह्मण में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का शुभारंभ करेगी। यहां राष्ट्रपति शाम चार बजे पहुंचेगी, जहां उनकी अगुवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मंत्रीमंडल के कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। चार से दस जनवरी तक चलने वाली इस जंबूरी में 35 हजार स्काउट्स एंड गाइड्स शामिल हो रहे हैं। जिसमें विदेश से 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे शीशे
पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में बाहर से पत्थर फेंके जाने के कारण हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की खिड़कियों के शीशे मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गए। न्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को इसी तरह की घटना का सामना करना पड़ा, जब पथराव के कारण एक कोच के दरवाजे पर लगे कांच में दरार आ गई। 

महाराष्ट्र में बिजली कर्मियों की हड़ताल से होगी बत्ती गुल?
महाराष्ट्र में तीन सरकारी विद्युत कंपनियों की यूनियन ने इन कंपनियों के निजीकरण के विरोध में बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। विद्युत कंपनियों की कार्य समिति महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी, अधिकारी एवं अभियंता संघर्ष समिति ने हड़ताल का आह्वान किया है। 

SYL को लेकर आज अहम दिन, दिल्ली में मान संग बैठक करेंगे CM खट्टर, जल मंत्री भी रहेंगे मौजूद 
सतलुज-यमुना लिंक विवाद को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करेंगे। दरअसल यह मीटिंग केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुलाई है। दरअसल इस मामले को लेकर 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह बैठक बुधवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली में होगी। 

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 5-6 जनवरी को करेंगे कर्नाटक का दौरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पांच और छह जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह तुमकुरु, चित्रदुर्ग और दावणगेरे जिलों का दौरा करेंगे, इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में भाग लेंगे। वह कुछ प्रमुख मठों का भी दौरा करेंगे, जिसमें एक प्रमुख वीरशैव - सिद्धगंगा मठ भी शामिल है। 

त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लब कुमार देव के घर पर हमला, इस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
त्रिपुरा में पूर्व सीएम विल्पब कुमार देव के घर पर हमला हुआ है। हमले का आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के कार्यकर्ताओं पर लगा है। जानकारी के मुताबिक, कथित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम के पुश्तैनी घरम को आग के हवाले कर दिया। 

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से टेलीफोन पर बातचीत की और भारत की अध्यक्षता में होने जा रही जी-20 की बैठक की प्राथमिकताओं से उन्हें अवगत कराया। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्स तृतीय उनके उत्तराधिकारी बने थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की चार्ल्स तृतीय के साथ यह पहली बातचीत थी। 

PM मोदी ‘यूर्टन के उस्ताद’, सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना को खत्म कर दिया : कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को खत्म कर दिया है और उसके नए साल के इस ‘उपहार’ से 81 करोड़ लोगों को मिलने वाले अनाज में 50 प्रतिशत की कटौती हो गई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘यूर्टन के उस्ताद’ हैं, क्योंकि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की जिन नीतियों का विरोध किया करते थे, अब उनका श्रेय ले रहे हैं। 

आधार कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब घर के मुखिया की सहमति के बिना नहीं होगा ये बदलाव
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब निवासियों को यह सुविधा दी है कि वे अपने परिवार के मुखिया की सहमति से ऑनलाइन ढंग से आधार कार्ड में पते को अद्यतन (Update) कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने मंगलवार को आधिकारिक बयान में कहा कि परिवार के मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज जमा कर निवासी पते को ऑनलाइन अद्यतन कर सकते हैं। इस तरह के दस्तावेजों के रूप में राशन कार्ड, अंक-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट आते हैं जिनपर मुखिया और उस व्यक्ति दोनों के नाम एवं संबंध अंकित हों। 

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में नहीं ले जा सकेंगे बाहर का खाना 
अब सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में दर्शक बाहर से खाना नहीं ले जा सकेगें। दरअसल, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के पास बाहर से खाने का सामान लाने पर रोक लगाने का पूरा अधिकार है। हालांकि इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल को मुफ्त का पानी उपलब्ध कराना चहिए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!