Apple iPad की घटी कीमत... इतने हजार रुपये मिलेगा सासता, जानिया क्या है लेटेस्ट प्राइस

Edited By Updated: 09 May, 2024 04:01 PM

price of apple ipad reduced

Apple द्वारा Let Loose नामक इवेंट में iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने iPad के नए मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है। iPad Air को ब्रांड ने M2 चिपसेट के साथ और iPad Pro को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

नेशनल डेस्क: Apple द्वारा Let Loose नामक इवेंट में iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने iPad के नए मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है। iPad Air को ब्रांड ने M2 चिपसेट के साथ और iPad Pro को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने iPad की कीमतों को कम कर दिया है। बता दें कि इस डिवाइस को ब्रांड ने 2022 में लॉन्च किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि iPad (10th Gen) को अब आप सस्ते में खरीदा जा सकता है। शुरुआत में ये 44,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। फिलहाल इसकी कीमत 39,900 रुपये है। ऐपल ने इसकी कीमत को 5000 रुपये कम कर दिया है। 

PunjabKesari

जानिए क्या है इसकी कीमत? 
64GB Wi-Fi वेरिएंट वाले iPad (10th Gen) की कीमत अब 34,900 रुपये है। वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है। वहीं सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है। दुसरी तरफ 256GB स्टोरेज वाले सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत अब 64,900 रुपये है। इनकी कीमत कंपनी ने 10 हजार रुपये तक कम की है। हालांकि, आप iPad को इससे भी कम कीमत पर थर्ड पार्टी रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। Online सेल का फायदा उठाकर आप इस पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।


PunjabKesari

जानिए इनके स्पेसिफिकेशन्स? 
10.9-inch का Liquid Retina IPS LCD डिस्प्ले वाला iPad  2022 डिवाइस ग्लास फ्रंट, ऐलुमिनियम बैक और फ्रेम के साथ आता है। कंपनी ने इसमें A14 Bionic चिपसेट दिया है। इसे आप 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। iPad स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। टैबलेट USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसे आप सिल्वर, ब्लू, पिंक और यलो कलर में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस 1st Gen स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!