प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवी मुंबई हवाई अड्डे और मेट्रो लाइन का आज करेंगे उद्घाटन

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 10:23 AM

prime minister narendra modi will inaugurate navi mumbai airport and metro line

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मोदी 11...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मोदी 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए भारत के पहले एकीकृत ‘कॉमन मोबिलिटी ऐप'- ‘मुंबई वन' की भी शुरुआत करेंगे। इसमें बताया गया है कि बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। वह हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत एवं लोकार्पण भी करेंगे।

इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड' हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक बहु-हवाई अड्डा प्रणालियों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।

प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है। इसके साथ ही वह 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत वाली पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो शहरी परिवहन परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। मोदी ‘मुंबई वन ऐप' की भी शुरुआत करेंगे जो कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए एकीकृत मोबाइल टिकटिंग समेत यात्रियों को कई लाभ प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग की एक अग्रणी पहल अल्पकालिक रोजगार योग्यता कार्यक्रम (एसटीईपी) का भी उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम 400 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एवं 150 सरकारी तकनीकी उच्च विद्यालयों में शुरू किया जाएगा और यह रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल होगी। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को होने वाली यात्रा से पहले मुंबई और नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू), बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और यातायात पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!