गृह मंत्री शाह बोले- महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jul, 2020 06:56 PM

protection of women and children is top priority of modi government shah

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। साइबर अपराध ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए कुछ महीने पहले सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किए जाने के मद्देनजर गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई...

नई दिल्लीः केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। साइबर अपराध ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए कुछ महीने पहले सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किए जाने के मद्देनजर गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर एक विशेष प्रावधान भी है। आप इस तरह की कोई घटना दर्ज कराने के लिए पोर्टल पर जा सकते हैं।''
PunjabKesari
साइबर अपराध की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की खातिर यह पोर्टल केंद्र सरकार की एक पहल है। इस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों का निस्तारण शिकायत में उपलब्ध सूचना के आधार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां और पुलिस करती है। एक अधिकारी ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई के लिए यह जरूरी है कि सही और सटीक ब्योरा मुहैया कराया जाए।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!