275 लोगों की मौत, 3,000 से ज्यादा घरों का नुकसान... बारिश-आकाशीय बिजली ने पूरे राज्य में मचाई तबाही

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 08:12 PM

rain and lightning caused havoc in the entire state

मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्यभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ये मौतें बिजली गिरने, डूबने और अन्य हादसों के चलते हुई...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्यभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ये मौतें बिजली गिरने, डूबने और अन्य हादसों के चलते हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें।

जनहानि के डरावने आंकड़े

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कुल 275 लोगों की जान जा चुकी है:

  • 144 लोग नदियों, नालों और पानी में डूबने से मरे
  • 61 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई
  • 57 लोगों की जान सड़क हादसों में गई
  • 13 लोग मलबा या दीवार गिरने जैसी घटनाओं में मारे गए

बीते 24 घंटे में भी 3 लोगों की मौत हुई है-अशोकनगर, देवास और सीधी जिलों में डूबने की घटनाएं हुई हैं।

पशु और मकानों को भी नुकसान

बारिश से न सिर्फ इंसानी जानें गई हैं, बल्कि 1,657 पशुओं की भी मौत हो चुकी है। मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है:

  • 293 मकान पूरी तरह से ढह गए
  • 3,687 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए
  • 254 सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है

सबसे अधिक प्रभावित जिले

ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, शहडोल और उमरिया जैसे जिलों में कई मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। ग्वालियर में एक मकान पूरी तरह और एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।

20 से ज्यादा राहत शिविरों में लोग ले रहे शरण

जिन लोगों के मकान ढह गए हैं या जो डेंजर जोन में रह रहे हैं, उन्हें राहत शिविरों में भेजा गया है। प्रशासन ने 20 से अधिक राहत शिविर बनाए हैं:

  • मंडला में 3 शिविर, जहां 230 लोग रह रहे हैं
  • गुना में 2 शिविर, 170 लोग
  • खरगोन में 8 शिविर, 1384 लोग
  • दमोह में 5 शिविर, 1590 लोग
  • राजगढ़ में 1 शिविर, 30 लोग

प्रशासन की अपील

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें और किसी भी खतरे की स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें। नदियों, नालों और जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!