राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सालेह मोहम्मद को पोखरण से मिला टिकट

Edited By Pardeep,Updated: 01 Nov, 2023 06:36 AM

rajasthan assembly elections congress released another list of five candidates

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी और फिर पांच उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।

नई दिल्ली/जयपुरः कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी और फिर पांच उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। कांग्रेस 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।कांग्रेस की पांचवीं सूची में सबसे प्रमुख नाम राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का है जिन्हें एक बार फिर से पोखरण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया बनाया है। कांग्रेस की चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। हालांकि, कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम इस सूची में भी नहीं हैं। 
PunjabKesari
पार्टी ने चौथी सूची में अपने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दो निर्दलीय विधायकों और गत चुनाव बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं। इससे पहले नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाग लिया। 
PunjabKesari
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। पार्टी ने अपनी इस सूची में बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, कठूमर बाबूलाल बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिंडौन से भरोसी लाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव, बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल को टिकट नहीं दिया है।
PunjabKesari
संदीप यादव उन छह विधायकों में से एक हैं जो 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। सूची में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर) व सुरेंद्र गोयल को जैतारण से टिकट दिया गया है। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) व जोगिन्दर अवाना (नदबई) को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक महादेव सिंह (खंडेला) व कांति प्रसाद मीणा (थानागाजी) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। 
PunjabKesari
पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, पदमाराम मेघवाल, नागराज मीणा, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अमीन खान पर भी भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के नाम अब भी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी ने इन दोनों मंत्रियों व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को 2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!