पत्नी की रील पर आते थे अश्लील कमेंट, पति ने कर ली आत्महत्या, Suicide से पहले जारी किया Live Video

Edited By Updated: 08 Apr, 2024 01:38 PM

rajasthan news husband suicide rajasthan wife reel

सोशल मीडिया पर इनफ्लूसर और और रील का जमाना है। जिसके जरिए युवा अच्छी खासी कमाई कर रहे है। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, अलवर में पत्नी के रील बनाने से...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनफ्लूसर और और रील का जमाना है। जिसके जरिए युवा अच्छी खासी कमाई कर रहे है। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया। पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था लेकिन वो नहीं मानी तो इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच रील को लेकर उकसर विवाद बढ़ने लगा था। झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई।  जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली।  मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया। 

मृतक की पहचान सिद्धार्थ दौसा के रूप में हुई जो रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला था और  स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था।  डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। 

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे।  जो सिद्धार्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं थे।  इसी को लेकर वह माया से रील न बनाने को कहता था लेकिन वह नहीं मानती  सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है।

आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ऑनलाइन आया और कहा कि वह भी वीडियो देख रही है. सुन ले, तू तलाक ले ले, चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं, मैं कहूंगा वो होगा, आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है, मेरा भाई सेफ है।   मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े, इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता लेकिन अब मैं धज्जियां उड़ा दूंगा, इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं।  सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं पुलिस अब इस मामले पर जांच पड़ताल में जुटी है।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!