कंगना रनौत की फिल्म Emergency की रिलीज डेट टली, अगले 10 दिनों में होगा नई तारीख का ऐलान

Edited By Yaspal,Updated: 01 Sep, 2024 10:49 PM

release date of kangana ranaut s film emergency postponed

कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट टल गई है। अगले 10 दिनों में नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया कि उनकी फिल्म “इमरजेंसी” को सेंसर बोर्ड के पास रुकी हुई है

मुंबईः कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट टल गई है। अगले 10 दिनों में नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया कि उनकी फिल्म “इमरजेंसी” को सेंसर बोर्ड के पास रुकी हुई है और ये अफवाहें गलत हैं कि फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने छह सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

रनौत ने ‘एक्स' पर साझा किए गए वीडियो संदेश में दावा किया कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उनपर सिख सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या न दिखाने का दबाव है। रनौत ने कहा, “अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल गया है। यह सही नहीं है। सच तो यह है कि फिल्म को पहले मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन कई धमकियों की वजह से प्रमाण पत्र रोक दिया गया है।” उन्होंने कहा, “सेंसर बोर्ड के लोगों को भी बहुत धमकियां मिल रही हैं। हम पर श्रीमती गांधी की हत्या, जरनैल सिंह भिंडरावाले और पंजाब में हुए दंगे न दिखाने का दबाव है। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि फिर हम क्या दिखाएं।” बता दें कि कंगना की फिल्म Emergency रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है।

एसजीपीसी ने भेजा निर्माताओं को नोटिस
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने फिल्म ‘‘इमरजेंसी'' के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था का दावा है कि फिल्म में सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह सियाली द्वारा भेजे गए नोटिस में अभिनेत्री कंगना रनौत समेत फिल्म के निर्माताओं से कहा गया है कि वे 14 अगस्त को जारी फिल्म के ‘ट्रेलर' को सोशल मीडिया मंचों से हटा दें और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगें।

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त और एसजीपीसी ने 21 अगस्त को अभिनेत्री एंव भाजपा सांसद रनौत अभिनीत फिल्म ‘‘इमरजेंसी'' पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। दावा किया गया था कि फिल्म में सिखों का ‘‘चरित्र हनन'' करने की कोशिश की गई है। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को अलग-अलग पत्र लिखे गए हैं। प्रताप सिंह ने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशों का पालन करते हुए कंगना रनौत समेत फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है। रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद हैं

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!