Edited By Monika Jamwal,Updated: 10 Jun, 2021 07:37 PM

पंचायत घो ब्राह्मणा में आज स्थानीय तालाब की साफ-सफाई का काम शुरू करवाया गया।
साम्बा : पंचायत घो ब्राह्मणा में आज स्थानीय तालाब की साफ-सफाई का काम शुरू करवाया गया। सरपंच राम पॉल शर्मा ने पंचायत के अन्य सदस्यों के साथ घो ब्राह्मणा कैम्प के पास स्थित इस तालाब के पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण के काम की शुरुआत की। यह कार्य सरकार की मनरेगा योजना के तहत 6 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा।
गौरतलब है कि सरपंच राम पॉल ने पंचायत घो ब्राह्मणा के अधिकार क्षेत्र में पड़ते कई तालाबों और अन्य जल निकायों के पुनरुद्धार काम किया जा चुका है। रामपाल शर्मा ने कहा कि वह जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में बहुत गंभीर हैं और यह उनके क्षेत्र के भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सरपंच शर्मा ने क्षेत्र की आम जनता से पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी इस जीवन रक्षक अमृत से वंचित न रहे।